चने बेचने वाली बच्ची बोलती है फर्राटेदार अंग्रेजी, वीडियो देख हो जाएंगे फैन!

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. इस वीडियो में बच्ची ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. बच्ची इस तरह से अंग्रेजी बोलती है कि हर कोई हैरान हो जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Girl selling gram speaks fluent English pakistan

वायरल वीडियो Photograph: (instagram/mystapaki)

हम जब पाकिस्तान की बात करतें हैं तो अक्सर आतंकी देश में काउंट करते हैं. हम बात करते हैं कि वहां की स्थिति काफी खराब है और ये कभी सुधर नहीं सकता है. वहां लोकतंत्र नहीं है, ना जानें कई सारी हम बातें करते हैं. लेकिन इस बस के बीच कभी-कभी पाकिस्तान से कुछ ऐसी अनोखी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जो वाकई में एक भारतीय होने के बावजूद भी दिल को छू जाता है. आज हम आपको एक ऐसी बच्ची के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका वीडियो पूरी दुनिया में छाया हुआ है. बच्ची को देखने के बाद हर कोई तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

पाकिस्तान से सामने आया दिल को छूने वाला वीडियो

वायरल वीडियो में आप एक पाकिस्तानी बच्ची को देख सकते हैं. वो पाकिस्तान में आए, एक टुरिस्ट से बात कर रही होती है. बच्ची हिंदी या पाकिस्तानी भाषा में नहीं बल्कि अंग्रेजी में बात कर रही होती है. बच्ची की अंग्रेजी इतनी शानदार होती है कि टूरिस्ट एकदम से इंप्रेस हो जाता है. बच्ची कहती है कि क्या आप कुछ खरीदना चाहते हैं? इस पर्यटक जवाब देते हुए कहता है कि हां, बिल्कुल. पर्यटक पूछता है कि आप बेच रही हो?

बच्ची बताती है कि पीनट. युवक बच्ची से उसका नाम पूछता है तो इस पर बच्ची अपना नाम शुमैला बताती है. वो आगे बताती है कि वो पेशवार से है. युवक आगे पूछता है कि आपने इंग्लिश बोलना कहां से सीखा? बच्ची बताती है कि हमने घर पर सीखा है. दोनों के बाच काफी बातचीत होती है. वाकई में जिस तरह से बच्ची अंग्रेजी में बोलती है, वो अपने आप में चौंकाने वाला होता है. 

बच्ची ने लोगों को किया सोचने पर मजबूर

इस वीडियो को एक पाकिस्तानी इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि शुमैला ने खुद को अंग्रेजी बोलना सिखाया. वीडियो के पोस्ट करने के बाद लाखों लोगों ने देख लिया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो पर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस बच्ची ने दिल को जीत लिया है. एक यूजर ने लिखा कि कॉन्वेंट स्कूल में जाने वाले बच्चे भी इस तरह से अंग्रेजी नहीं बोलते होंगे. इस बच्ची ने दिखाया कि कैसे गरीबी में सबकुछ सीखा जा सकता है. वीडियो पर हर किसी ने बच्ची की तारीफ की है.

ये भी पढ़ें- बर्फीली लेक में एक साथ फंस गया पूरा परिवार, फिर जो हुआ जान दहल जाएगा दिल!

English Pakistan Viral Video viral news in hindi latest viral videos Viral Video
      
Advertisment