/newsnation/media/media_files/2025/01/07/HBQ0X2rdn2yScsKa6CSy.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. कई बार वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिसे देखने के बाद गुस्सा आ जाता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती के साथ खुलेआम सड़क पर युवकों के द्वारा छेड़खानी की जाती है. सोशल मीडिया पर युवकों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आखिर कहां की है ये घटना?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती बाइक से जा रही होती है. इस दौरान कुछ लड़कों का सामना करती है, जिसमें देखा गया कि लड़के बदतमीजी करने लगते हैं. युवती आराम से बाइक जा रही होती है, तभी बुलेट से तीन मनचले आते हैं और उन्हें परेशान करने लगते हैं.
युवती को बार-बार परेशान करते हैं. वो अजीबोगरीब हरकत भी करते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद भी इन युवकों के ऊपर पुलिस ने एक्शन नहीं ली है. अबतक ये पुलिस के गिरफ्त में नहीं है. वीडियो में बताया जा रहा है कि युवती को ये आखिरी तक परेशान करते हैं.
वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो कोलकाता का है. हालांकि, हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं क्योंकि हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- सर्दी पर लिखा ऐसा गाना कि लोगों के अंदर से ठंड हो गई गायब, नहीं सुना तो लीजिए है यहां!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई, आप कुछ भी कहिए, ये वीडियो अपने आप में हैरान करने वाला है, लड़के दिन-दहाड़े छेड़ रहे हैं.
The video truly speaks volumes about the safety of women in India. Not long ago, we witnessed a devastating case in West Bengal that shook the entire country. There is no telling how unsafe she must have felt during that time. The most concerning issue here is the incompetence of… pic.twitter.com/VYEtcKsdhd
— Prateek Singh (@Prateek34381357) January 6, 2025
एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की घटनाओं पर कैसे लगाम लगेगा? एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब इसमें हैरानी की बात है कि इन लोगों के ऊपर कार्रवाई नहीं हुआ है. वीडियो पर कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो दिखाता है, महिलाएं दिन में भी सुरक्षित नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- "ऐसी गर्लफ्रेंड या पत्नी नहीं मिलेगी..." मौके पर अपने बॉयफ्रेंड की बचा ली इज्जत