New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/08/krMFLExGSpmL1JT0pWvb.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Girls Dance Video Viral: सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो को खुब देखने को मिलते रहते हैं. कई बार डांस के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ डांस ऐसे होते हैं, जिसे देखे के बाद तो अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है कि वाकई में कोई इतना जोशिला भी डांस कर सकता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही जोशिल डांस का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखते ही आपको युवती के फैन हो जाएंगे.
दरअसल, एक युवती के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवती इस तरह से डांस करती है, जो वाकई में बवाल कराने वाला है. सोशल मीडिया की दुनिया में युवती का डांस छाया हुआ है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवती एक डांस कर रही होती है. युवती के डांस स्किल्स इतने शानदार है, जिसे देखने के बाद लग रहा है, ये कोई प्रोफेशनल डांसर है. युवती के डांस का हर स्टेप्स कातिलाना है. युवती हुक्स ये तो जहर की तरह है. युवती 'मोरनी बागा मा बोले आधी रात' गाने पर डांस कर रही होती है, जो हाल ही में इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग गानों की लिस्ट में सबसे ऊपर था.
Now Don't ask why IITians are not getting jobs 🤣🤣 pic.twitter.com/eW2mE5sAaJ
— Woke Eminent (@WokePandemic) January 7, 2025
बता दें कि ये गाना श्रीदेवी के जमाने का है, जिसपर उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया था. इसी गाने को रीमिक्स किया गया है, जो अब वायरल है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये किसी आईआईटी का है. हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा है कि ये डांस नहीं युवती ने स्टेज से आग लगा दिया है. एक्स यूजर ने लिखा कि वाकई में डांस नहीं अंग प्रदर्शन है. एक यूजर ने लिखा कि लोग डांस का स्किल्स ही भूल गए हैं, बॉडी को दिखाना डांस समझते हैं. वीडियो पर कई लोगों ने युवती को ट्रोल किया है तो कुछ लोगों ने डांस की तारीफ भी की है.
ये भी पढ़ें- बच्चे ने अपने डांस से फूड कोर्ट में करा दिया बवाल, सभी कर्मचारी छोड़ करने लगे ये काम!