New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/13/tvYZB4oq00GVzfaWpmkz.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाबा की ताकत को देख हर कोई चौंक जाता है. सोशल मीडिया पर बाबा और एक कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सककता है कि एक संत भगवा कपड़े पहने हुआ आ रहे होते हैं. वहीं, एक कुत्ता काफी परेशानी गुजर रहा होता है. कुत्ता कोई अंदररुनी गांव से परेशान है. लेकिन यहां जो देखने को मिलता है, वो अपने आप में विश्वास करने लायक नहीं है. बाबा आ रहे होते हैं, तभी एक कुत्ता देख उन्हें उठ जाता है और उनके पैर को छूता है, कुत्ता जैसे ही ये करता है, उसमें एकदम परिवर्तन हो जाता है.
कुत्ता एकदम से खड़ा हो जाता है. कुत्ते को देख लगता है कि उसे कोई अब दर्द नहीं हो रही है. हालांकि, इस वीडियो को देख चमत्कार कहेंगे या कुछ और, ये अपने चर्चा का विषय है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, इसमें कितनी सच्चाई है, इसकी न्यूज नेशन पुष्टि नहीं करता है.
The aura of spiritual people is full of positivity... pic.twitter.com/0kQ0qvPcW5
— Ranvijay Singh (@ranvijayT90) January 12, 2025
ये भी पढ़ें- यूट्यूबर के सवाल से भड़के बाबा, चिमटे से युवक की लगा दी क्लास!
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं, सनातन की शक्ति. एक एक्स यूजर ने लिखा कि सच में ये वीडियो सोचने पर मजबूर कर रहा है, आखिर कुत्ते को क्या हुआ था? एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. वीडियोप पर कई लोगों अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज जा रही ट्रेनों पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री, सामने आया ये वीडियो!