/newsnation/media/media_files/2025/01/15/lAasYJUXwnvDSTrB7rxH.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला कैब ड्राइवर से लड़ रही होती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
लेट होने पर ड्राइवर किया पर्सनल कमेंट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला कैब ड्राइवर लड़ रही होती है. महिला कैब ड्राइवर को खुब गाली-गलोच करती है. महिला इस बात से लड़ रही होती है कि कैब ड्राइवर आने में लेट कर देता है, जिसके बाद महिला आग बबूला हो जाती है. कैब ड्राइवर को गाली देती है और कहती है कि तेरी औकाद ड्राइवर वाली है.
महिला कहती है कि 7 मिनट तू आया है. तू लेट है, इस पर ड्राइवर कहता है कि 5 मिनट तक फ्री रहता है. इस पूरे बातचीत के दौरान ड्राइवर धैर्य रहता है.
वो शांति से जवाब देता है. लेकिन महिला रुकने का नाम लेती है. वो आगे अंग्रेजी में गाली देती है. यहां तक कि ड्राइवर के मुंह थूकती भी है. महिला ड्राइवर पर पर्सनल कमेंट भी करती है. इन सबके बावजूद ड्राइवर कुछ नहीं बोलता है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
When the passenger is an empowered woman then abuse and harassment is a routine for cab drivers. pic.twitter.com/BZze35vAD2
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) January 14, 2025
ये भी पढ़ें- टेंशन मत लीजिए प्लीज...' हादसा हुआ तो महिला ने दिखाई दरियादिली
वीडियो देख यूजर्स ने महिला को किया ट्रोल
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं ड्राइवर को सलाम करता हूं कि उसने धैर्य से काम लिया. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में समझ नहीं आ रहा है, कि महिलाओं को क्या हो गया है? वो मर्दों को कुछ समझ ही नहीं रही हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि अगर ड्राइवर थोड़ा तेज बोल देता तो विक्टिम कार्ड खेलने लगती.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! विदेशी को देखती ही शख्स ने एक केले को बेचने लगा इतने रुपये में, वीडियो देख नहीं होगा यकीन!