/newsnation/media/media_files/2025/01/15/xwYLK0gARIL4mvdgMJlK.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक विदेशी नागरिक केले वाले दाम पूछता है, जिसके बाद केले वाले क जवाब एकदम चौंकाने वाला होता है. सोशल मीडिया पर केले वाले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उसे ट्रोल कर रहे हैं.
100 रुपय में सिर्फ एक केला?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी नागरिक सड़क पर जा रहा होता है. वो ब्लॉग बनाते हुए आगे बढ़ रहा होता है, तभी उसके सामने एक केला बेचने वाला नजर आता है. विदेशी नागरिक केले वाले से केले की रेट पूछता है, केले का रेट इतना होता है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. अगर आप मॉल में केले खरीदने जाएंगे तो शायद इतना महंगा नहीं मिलेगा.
वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि केला बेचने वाला शख्स एक केले का दमा 100 रुपये बताता है. ये सुनकर विदेशी नागरिक चौंक जाता है. वो कहता है कि क्या विदेशी नागरिकों के लिए प्राइस है? सामान्यतौर पर एक दर्जन केले का रेट 60-70 के बीच होता है. लेकिन यहां तो केले वाला लूटने के चक्कर में ही था.
Dada ji trying to recover Indian Economy 😭 pic.twitter.com/fGYKa24GuV
— Vishal (@VishalMalvi_) January 13, 2025
ये भी पढ़ें- मणिकर्णिका घाट पर दिखे बिल गेट्स, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल!
वीडियो देख लोगों ने बुजुर्ग को कर दिया ट्रोल
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि दादा जी केले बेचने वाले कम लूटरे ज्यादा लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग ये क्यों नहीं समझता, आपकी वीडियो बना जाएगा और आप वायरल हो जाएंगे. आपका जेनविन रेट हैं, वही बताइए. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ना जाने इस देश में लोग कब तरीका सीखेंगे कि किसे कैसे बात करना है और बिजनेस करता है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- टेंशन मत लीजिए प्लीज...' हादसा हुआ तो महिला ने दिखाई दरियादिली