/newsnation/media/media_files/2025/01/16/u3Jm0Z8W2lDJLiirdXHH.png)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
प्रयागराज के कुंभ मेले में एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को हरियाणा का निवासी बताते हुए अपने अनोखे जीवनशैली के दावे कर रहा है. वीडियो में दिखने वाले इस शख्स को लोग ‘हरियाणा का देसी टारजन’ कह रहे हैं. उसका कहना है कि वह हर रोज गौ मूत्र पीता है और गाय के गोबर से स्नान करता है. इसके साथ ही उन्होंने यह चौंकाने वाला दावा भी किया है कि अगर कोई उन्हें किसी भी खेल में हरा देगा, तो वह उसे 1 करोड़ रुपये इनाम देंगे.
गाय से जुड़ी जीवनशैली पर जोर
इस शख्स ने दावा किया है कि गौ मूत्र और गोबर उनके स्वास्थ्य और ऊर्जा का मुख्य स्रोत हैं. उसका मानना है कि गाय से जुड़े उत्पादों का उपयोग करने से न केवल शरीर शुद्ध होता है, बल्कि आत्मा भी पवित्र रहती है. शख्स ने बताया कि गौ मूत्र का सेवन और गोबर से स्नान करना उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है. उसका कहना है कि यह प्रक्रिया उन्हें बीमारी और नकारात्मक ऊर्जा से दूर रखती है.
कुंभ मेले में दिखाया साहस
यह वायरल वीडियो प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले का बताया जा रहा है. वीडियो में यह शख्स कुंभ मेले के दौरान बड़े ही आत्मविश्वास से अपने जीवनशैली को साझा कर रहा है और दावा कर रहा है कि उसकी सेहत और ताकत का राज इसी पर आधारित है. लोगों की भीड़ उसे घेरकर उसकी बातें सुन रही है.
चुनौती और इनाम का ऐलान
शख्स ने वीडियो में यह चुनौती दी कि अगर कोई उसे किसी भी खेल में हरा देगा, तो वह उसे 1 करोड़ रुपये का इनाम देगा. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह किस प्रकार के खेल या प्रतियोगिता की बात कर रहा है. इस दावे ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
A man showed the power of Gau mutra in Maha Kumbh & challenges if anyone beat him then he will give 1 crore pic.twitter.com/G1Dj5E0MNo
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) January 15, 2025
ये भी पढ़ें- शंकर बड़ा या मां...जब संत ने खोली इंसानों की आंखें, वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन
कुछ लोग इसे एक प्राचीन भारतीय परंपरा को जीवित रखने का प्रयास मान रहे हैं, तो कुछ इसे ध्यान आकर्षित करने का साधन बता रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो ने हरियाणा के इस ‘देसी टारजन’ को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है. अब देखना यह होगा कि उनके इस दावे को कोई चुनौती देता है या नहीं.
ये भी पढ़ें- "98 विद्वान बिहार के हैं..." जब आचार्य कैलाशानंद गिरि जी महाराज कही ऐसी बात!