/newsnation/media/media_files/2025/01/16/THX034MdR617MnWKsNpj.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Mahakumbh kaante wale Baba: सोशल मीडिया पर प्रयागराज महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं. कुछ वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरान हो रही है. कई बार तो ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद इंसान सोचने पर मजबूर हो जा रहा है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कांटे वाले बाबा को देखा जा सकता है. कांटे वाले बाबा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये हैं कांटे वाले बाबा
जानकारी के मुताबिक, कांटे वाले बाबा का नाम रमेश कुमार मांझी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा कांटे पर अपना आसन लगा रहे हैं. इसमें सबसे हैरानी की बात है कि उन्हें इन कांटों से कोई दर्द नहीं होता है. वो आराम से कांटे पर सो जाते हैं. इस दौरान उन्हें देखने के लिए लाखों की भीड़ लगी हुई है. बाबा के सेज के सामने ढे़र सारे पैसे भी पड़े हैं तो इस लेकर बाबा कहते हैं, हमें जो भी दक्षिणा मिलती है, उसका आधा हिस्सा मैं जन्माष्टमी में दान कर दूंगा और बाकी पैसे से अपना खर्चा-पानी निकालूंगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह बाबा अपनी साधना कांटों की सेज पर पर करते हैं. इसी कारण से उन्हें कांटे वाले बाबा भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें- "98 विद्वान बिहार के हैं..." जब आचार्य कैलाशानंद गिरि जी महाराज कही ऐसी बात!
सामने आ रहे हैं कई बाबा
कांटे वाले बाबा कहते हैं कि उन्हें कांटों से कोई नुकसान नहीं होता है. वो कहते हैं कि मैं गुरु की सेवा करता हूं. गुरु ने हमें ज्ञान दिया और आशीर्वाद दिया. ये सब ईश्वर की कृपा है, जिसके कारण ये सब मैं कर पा रहा हूं. बाबा पिछले 40-50 सालों तक इसी तरह से साधना करते हुए आ रहे हैं.
#WATCH | Prayagraj, UP | Ramesh Kumar Manjhi alias Kaante Wale Baba lays down on thorns at #MahaKumbh2025 in Prayagraj. pic.twitter.com/4emU9LwZv9
— ANI (@ANI) January 15, 2025
महाकुंभ ऐसे कई बाबाओं के वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद दिमाग हिल जा रहा है. हाल ही में आपने एक आईआईटीयन बाबा को देखा होगा, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ये बाबा बॉम्बे से आईआईटी की पढ़ाई करते थे. कनाडा में 36 लाख रुपये की नौकरी छोड़कर, संन्यासी बन गए.
ये भी पढ़ें- तो ये है महाकुंभ के वायरल आईआईटी बाबा की कहानी, जानकर हो जाएंगे हैरान!