/newsnation/media/media_files/2025/01/19/ODBOE2TnPcKWMRI5uPqB.png)
Viral Video: श्मशान में रील तो कहीं रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनवा रहीं लड़कियां Photograph: (Social media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर वायरल होने का खुमार इस समय सबके सिर चढ़कर बोल रहा है. कहीं लड़कियां श्मशान में वीडियो बनवा रही हैं तो कहीं रेलवे ट्रैक पर गाने के बोल पर डांस किया जा रहा है. ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Viral Video: श्मशान में रील तो कहीं रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनवा रहीं लड़कियां Photograph: (Social media )
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने का खुमार इस समय सबके सिर चढ़कर बोल रहा है. कहीं लड़कियां श्मशान में वीडियो बनवा रही हैं तो कहीं रेलवे ट्रैक पर गाने के बोल पर डांस किया जा रहा है. ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस पर लोग यह भी कह रहे हैं कि अब तो लड़कियों ने रील बनाने के लिए श्मशान को भी नहीं छोड़ा है.
पहले वीडियो में दिख रहा है कि एक श्मशान में एक लड़की साड़ी पहनकर डांस कर रही है. वीडियो में दिख रहा है कि राख के ऊपर एक मटकी भी रखी हुई है. डांस करते-करते वह अचानक चौंक जाती है और फिर अचानक से वीडियो से गायब हो जाती है.
ये भी पढ़ें: Bihar: गंगा नदी में डूबी 17 लोगों से भरी नाव, अब तक तीन लोगों की मौत
दूसरा वीडियो यूपी के हमीरपुर का है जहां पत्योरा रेलवे ट्रैक पर जानलेवा स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में एक युवती रेलवे ट्रैक पर चढ़कर रील बना रही थी, जो उसकी जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता था. युवती ने यह स्टंट ओवरब्रिज रेलवे ट्रैक पर किया और अपनी रील को 'पंडित नित्या पांडेय' नाम की इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड किया. युवती सुमेरपुर थाना इलाके के देवगांव की रहने वाली बताई जा रही है.बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Viral Video: श्मशान में रील तो कहीं रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनवा रहीं लड़कियां #ViralVideos #Reels #reel #reelsvideo #SocialMedia pic.twitter.com/ZXNG3Mo6WJ
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 19, 2025
तो इस तरह देखने में आ रहा है कि रील बनाकर फेमस होने का खुमार चढ़ा हुआ है और इसमें वह यह भी परवाह नहीं कर रहे कि आखिर कहां पर वह वीडियो बना रहे हैं. इससे कुछ लोगों की भावनाएं भी आहत हो सकती हैं तो कुछ इसे हद से ज्यादा पागलपन भी बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'IIT बाबा' का नाम सुनते ही गुस्से में आ गए जूना अखाड़ा के सचिव, महाकुंभ में वायरल बाबा की खोल कर रख दी सच्चाई