/newsnation/media/media_files/2025/03/29/RDdQ2d6hXWEFY97BkeiF.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मान्धाता कोतवाली क्षेत्र स्थित कमला शरण यादव इंटर कॉलेज की कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने 800 रुपये की बकाया फीस के कारण परीक्षा के दौरान उसका प्रवेश पत्र छीन लिया और उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है.
ये है पूरा मामला
पीड़िता के परिवारवालों का कहना है कि उनकी बेटी परीक्षा देने गई थी, लेकिन स्कूल प्रशासन ने फीस बकाया होने का हवाला देते हुए उसका प्रवेश पत्र छीन लिया और उसे परीक्षा से वंचित कर दिया. मानसिक तनाव और अपमान के कारण लड़की घर आई और खुद को कमरे में बंद कर लिया. कुछ समय बाद जब परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो छात्रा का शव फंदे से लटका मिला.
यह भी पढ़ें: Pratapgarh: हिंदू लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर मुस्लिम लड़का Insta पर करता था वायरल
प्रशासन का आया बयान
इस घटना से आहत छात्रा के पिता ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अगर स्कूल ने थोड़ा सहयोग किया होता तो उनकी बेटी आज जिंदा होती. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: UP Crime News: मेरठ के बाद अब मुजफ्फरनगर में पत्नी की खौफनाक हरकत, पति को जहर मिलाकर पिलाई कॉफी
प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की. कई सामाजिक संगठनों ने इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की इस मानसिकता की निंदा की है.
यह भी पढ़ें: UP News: 'अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया तो उसके परिवार की वह आखिरी नौकरी होगी', CM योगी का ऐलान
यह भी पढ़ें: UP Crime News: घर के अंदर से बरामद हुई पांच लाश, खून से सनी थी 4 मासूमों की बॉडी, फंदे पर लटका था पिता का शव