/newsnation/media/media_files/2025/01/11/EVrzKVQ9wvxmJnoA6YCT.png)
Pratapgarh:'देखो ये बवाल हियो, मियां जी को माल गियो'जैसे हिंदू लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर Insta पर करता था वायरल Photograph: (Social Media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था जिसमें एक मंदिर के बाहर भगवा कपड़े पहने हुए लड़की नजर आती है और फिर एक मुस्लिम टोपी पहने हुए एक लड़का नजर आता है. इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवक को अरेस्ट कर लिया है.
Pratapgarh:'देखो ये बवाल हियो, मियां जी को माल गियो'जैसे हिंदू लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर Insta पर करता था वायरल Photograph: (Social Media )
UP News in Hindi: सोशल मीडिया पर हिंदू लड़कियों पर आपत्तिजनक रील बनाकर वायरल करने वाले एक शख्स को यूपी की प्रतापगढ़ जिले की पुलिस ने अरेस्ट किया है. आरोपी इंस्टाग्राम पर हिंदू लड़कियों को लेकर पहले आपत्तिजनक रील बनाता था और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देता था. यूपी पुलिस मुस्लिम युवक से यह पता करने की कोशिश कर रही है कि इस तरह के वीडियो बनाकर वह चाहता क्या था? हालांकि पुलिस ने अगर उसे अरेस्ट कर लिया है तो फिर मामला गंभीर हो सकता है.
दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था जिसमें एक मंदिर के बाहर भगवा कपड़े पहने हुए लड़की नजर आती है और फिर एक मुस्लिम टोपी पहने हुए एक लड़का नजर आता है. लड़की मंदिर से लड़के के पास आती है और उसके साथ चल देती है. बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा होता है,'देखो ये बवाल हियो, मियां जी को माल गियो'. उसके बाद कुछ ही सेकेंड का यह वीडियो खत्म हो जाता है. इस वीडियो का मैसेज ही आपत्तिजनक लगता है जिसमें भावनाओं के आहत होने की बात सामने आती है.
ये भी पढ़ें: Viral: लड़की के साथ बाइक पर रोमांस करता दिखा Kanpur का युवक, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
जब इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो यूपी की प्रतापगढ़ जिले की पुलिस सक्रिय हुई. उसने तुरंत आपत्तिजनक रील बनाने वाले युवक को धर दबोचा जिसका नाम आमिर हाशमी था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आखिर इस तरह की रील बनाने का उसका मकसद क्या है और वह क्यों इनको वायरल कर रहा है.
Pratapgarh:'देखो ये बवाल हियो, मियां जी को माल गियो' जैसे हिंदू लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर Insta पर करता था वायरल, पुलिस ने हाशमी को किया अरेस्ट #viral #Hindu #instagram #viralvideo #pratapgarh #UttarPradesh #CMYogi pic.twitter.com/FiXKPvuWnX
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 11, 2025
इस बारे में प्रतापगढ़ जिले में सीओ रामसूरत सोनकर ने जानकारी दी कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. आरोपी आमिर हाशमी लीलापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अभी इस बारे में और जानकारी पता की जा रही है कि इसके पीछे कोई छिपा हुआ मकसद तो नहीं है.
ये भी पढ़ें: Amritsar: CCTV में दिखा Live Murder, सुनारों में हो गया था विवाद