/newsnation/media/media_files/2025/01/10/yAxbJy11VcxsklPamOvl.png)
Viral: लड़की के साथ बाइक पर रोमांस करता दिखा Kanpur का युवक Photograph: (Social media )
Viral: बाइक पर स्टंट करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो भी बड़ा इंटरेस्टिंग है जिसमें एक युवक, युवती के साथ है और बिना हेलमेट के ही बाइक राइड हो रही है. इतना ही नहीं, युवती के बैठने का स्टाइल भी काफी आपत्तिजनक है. यह वीडियो यूपी के कानपुर का है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे स्टंट दिखाने वालों से कानपुर की जनता भी भयभीत है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक, युवती को गोद में उठाता है और फिर अपनी बाइक के पास आता है. वह युवती को बाइक के आगे बैठाता है और रोमांस करते हुए सड़कों पर बाइक दौड़ाता है. जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें स्पष्ट रूप से बाइक का नंबर दिखाई दे रहा है और इस वीडियो को बाकायदा कोई और शूट कर रहा है.
ये भी पढ़ें:Viral video: टाइगर सामने आते ही शॉक्ड रह गए जंगल में घूम रहे साइकिलिस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
32 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी चर्चा हो रही है. वहीं, इस वीडियो पर सवाल उठ रहे हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन जनता सवाल कर रही है कि पुलिस कब ऐसे स्टंट वालों पर लगाम लगाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर और भी लोग इससे प्रेरित हो सकते हैं, ऐसे में इन पर रोक लगाई जाने चाहिए जिससे एक्सीडेंट की संभावना न हो.
Viral: लड़की के साथ बाइक पर रोमांस करता दिखा Kanpur का युवक pic.twitter.com/UK8JO9LcRE
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 10, 2025
बाइक स्टंट के काफी वीडियो वायरल
बता दें कि सोशल मीडिया पर बाइक स्टंट के काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें कोई बाइक से स्टंट करते नजर आते हैं तो कुछ लोग बाइक से रेस लगाते नजर आएंगे. कुछ लोग लड़कियों के साथ भी स्टंट करते हुए नजर आते हैं तो कई ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें बाइक पर ही रोमांस हो रहा था.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में 22 जनवरी को हुई थी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा ...11 जनवरी को यूपी सरकार मना रही वर्षगांठ