/newsnation/media/media_files/2025/01/10/uUTJ0JnCmDTEKonrPOQ5.png)
'हमारी अधूरी कहानी...' फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर प्रेमी ने दी जान, कोर्ट मैरिज के बाद भी नहीं रह सके थे साथ Photograph: (Social media )
यूपी के बाराबंकी से सुसाइड का एक बेहद संजीदा मामला सामने आया है जहां कोर्ट मैरिज करने के बाद भी कपल एक साथ नहीं रह सका. तब प्रेमी ने सुसाइड नोट में अपने प्रेम की अधूरी कहानी लिखकर पेड़ से लटककर जान दे दी.
यह घटना बाराबंकी में कोतवाली बदोसराय क्षेत्र से जुड़ी है. बाराबंकी में खोर गांव में रहने वाले 25 साल के सुधीर साहू पुत्र मायाराम ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. युवक ने आत्महत्या से पहले दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उसने अपनी मौत का कारण अपनी प्रेमिका के परिवार वालों को ठहराया है.
ये भी पढ़ें:Bihar Alert: बिहार में तस्करों ने बाजार में उतारे 500 के जाली नोट, आप भी चेक कर लें पॉकेट, ऐसे होगी पहचान
फेसबुक पोस्ट पर लिखा दर्द
युवक ने फेसबुक पर 'हमारी अधूरी कहानी...' लिखकर आत्महत्या कर ली. युवक ने सुसाइड नोट में साफ लिखा है कि वह कोमल नाम की लड़की से बेपनाह मोहब्बत करता था. उसने कोमल से कोर्ट मैरिज भी कर ली थी लेकिन कोमल के परिवार वाले उसकी प्रेम कहानी में रोड़ा बने हुए थे. सुधीर बीते 4 सालों से कोमल के संपर्क में था. सुधीर, कोमल और कोमल का भाई आयुष साथ रहकर पढ़ाई भी करते थे. इसी बीच उन दोनों में प्रेम हो गया जिसकी खबर कोमल के जीजा को लगी तो उसने घर में बता दिया. बस उसके बाद घरवालों ने कोमल पर पाबंदी लगा दी और उनकी प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई.
ये भी पढ़ें:MP ATS Case: एटीएस की कस्टडी में युवक की मौत मामले में बड़ा एक्शन, इंस्पेक्टर सहित टीम के 9 मेंबर सस्पेंड
मामले की जांच कर रही है पुलिस
सुधीर ने सुसाइड नोट के साथ अपनी और कोमल की तस्वीर भी पोस्ट की और कोर्ट का मैरिज सर्टिफिकेट भी अपलोड कर दिया था. इतना ही नहीं, हाथ से कॉपी के पन्ने पर लिखे सुसाइड नोट में युवक ने अपनी सारी कहानी लिख दी और प्रेमिको के घरवालों को इसका जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की. इस संबंध में कोतवाली बदोसराय प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया