Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

Delhi Assembly Election Notification: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई. शुक्रवार को सरकार ने विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की. इसके साथ ही 11 बजे से नामांकन भी शुरू हो गए.

Delhi Assembly Election Notification: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई. शुक्रवार को सरकार ने विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की. इसके साथ ही 11 बजे से नामांकन भी शुरू हो गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Assembly Election Notification

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी Photograph: (Social Media)

Delhi Assembly Election Notification: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शुक्रवार को सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी. इसी के साथ दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया भी आज से ही शुरू हो गई. नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई. उम्मीदवार दोपहर तीन बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. उम्मीदवार अपनी-अपनी विधानसक्षा क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए उन्हें अपना भरा हूआ नामांकन पत्र आरओ (रिटर्निंग आफिसर) के कार्यालय में दाखिल करना होगा.

Advertisment

शनिवार और रविवार को नहीं कर पाएंगे नामांकन

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक, शनिवार और रविवार को अवकाश होने की वजह से नामांकन प्रक्रिया बंद रहेगी. इस दिन उम्मीदवार ना तो नामांकन पत्र खरीद सकेंगे और ना ही दाखिल कर सकेंगे. इसके बाद सोमवार से शुक्रवार तक उम्मीदवार अपना नामांकन भरकर दाखिल कर सकेंगे. बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने 70 आरओ नियुक्त हैं. इसके साथ ही राजधानी के सभी 11 जिला निर्वाचन कार्यालयों में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ कार्यालय में उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Bima Sakhi Yojana: 10वीं पास महिलाओं को तीन साल तक सैलरी देगी मोदी सरकार, LIC एंजेंट की मिलेगी नौकरी

सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, पांच से ज्यादा वाहनों पर रोक

नामांकान दाखिल करने के लिए जाने वाले उम्मीदवार पांच से ज्यादा वाहनों को लेकर आरओ कार्यालय नहीं जा पाएंगे. इसके सात ही सभी आरओ कार्यालयों में 350 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में अधिकतम तीन वाहन ले जाने की अनुमति होगी.

यही नहीं नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आरओ कार्यालय में उम्मीदवार समेत सिर्फ पांच लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी. नामांकन के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 10,000 रुपये और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 हजार रुपये जमानत राशि देनी होगी.

ये भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी: इन करोड़ों लोगों को मिलेगी धन की चिंता से मुक्ति, प्रतिमाह खाते में आएगी 5000 रुपए की पेंशन

दिल्ली विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो गई. उम्मीदवार 17 जनवरी तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.  जबकि 20 जनवरी को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. राजधानी में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी 2025 को वोट डाले जाएंगे. जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी. उसी दिन शाम तक चुनावी नतीजे भी सामने आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Fog Update: उत्तर भारत पर कोहरे की मार, दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट, IGI एयरपोर्ट पर 100 से अधिर फ्लाइट में देरी

Assembly Election Delhi News Delhi news in hindi Delhi election state news Delhi assembly Election state News in Hindi
      
Advertisment