/newsnation/media/media_files/2025/01/10/CbGSuKREfasNagE4zPxC.jpg)
उत्तर भारत में कोहरे की मार Photograph: (Social Media)
Fog Update: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में आज घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते सड़क से लेकर आसमान तक यातायात ठप हो गया है. कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते दिख रहे हैं तो हवाई सफर करने वालों को भी परेशानी हो रही है. क्योंकि दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले कई विमान आज घंटों की देरे से उड़ान भर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार की सुबह 100 से ज्यादा विमानों की उड़ान में देरी हुई. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते दृश्यता काफी कम बनी हुई है जो सुबह शून्य हो गई थी. जिसके चलते कई विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज भी छाया घना कोहरा, सड़कों पर रेंगते दिख रहे वाहन
26 trains to Delhi are running late due to fog conditions in the national capital and parts of north India, as per Indian Railways pic.twitter.com/gQniCQhFu8
— ANI (@ANI) January 10, 2025
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से की अपील
इस बीच इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को उड़ाने के बारे में जानकारी दी साथ ही यात्रियों से अपील भी की. साथ ही यात्रियों से अपील की कि वह अपनी फ्लाइट का स्टेटस देखने के बाद ही एयरपोर्ट के लिए घर से रवाना हों. एयरपोर्ट ऑपरेटर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने शुक्रवार सुबह किए एक पोस्ट में बताया कि, "घने कोहरे के चलते उड़ानों के प्रस्थान पर असर पड़ रहा है. हालांकि, कैट III नियम अनुपालन वाली उड़ानें दिल्ली एयरपोर्ट से संचालित हो रही हैं." बता दें कि कैट III अनुपालन कम दृश्यता की स्थिति में भी उड़ानों के संचालन की अनुमति देता है.
ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने तलाक की खबरों के बीच तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर बताया क्या है सच
दिल्ली में 100 से ज्यादा उड़ानें लेट
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार डॉट कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक, आज एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है. इसके साथ ही डायल ने यात्रियों से उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करने को कहा है. जिससे यात्रियों को असुविधा न हो. इंडिगो ने कहा कि, "हमारी सलाह हैं कि आप एयरपोर्ट तक की अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें, क्योंकि दिल्ली में कोहरे की स्थिति के कारण दृश्यता कम है और यातायात धीमा हो गया है."
ये भी पढ़ें: SpaDex Mission: इसरो अंतरिक्ष में फिर रचेगा इतिहास, आज शुरू हो सकती है स्पैडेक्स डॉकिंग की प्रक्रिया
कोहरे के चलते देरी से चल रहीं ये ट्रेनें
ट्रेन संख्या- ट्रेन का नाम देरी/मिनट में निर्धारित समय
1. 12565 बिहार एस क्रांति एक्सप्रेस 165 मिनट 05:05 बजे
2. 15743 फरक्का एक्सप्रेस 137 मिनट 06:05 बजे
3. 15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 193 मिनट 05:50 बजे
4. 12397 महाबोधि एक्सप्रेस 228 मिनट 04:10 बजे
5. 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस 173 मिनट 05:15 बजे
6. 12451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस 162 मिनट 05:55 बजे
7. 22413 एनडीएलएस हमसफर एक्सप्रेस 169 मिनट 06:15 बजे
8. 12987 आरजेपीबी तेजस राज एक्सप्रेस 110 मिनट 07:40 बजे
9. 14217 उंचाहर एक्सप्रेस 354 मिनट 04:00 बजे
10. 12427 रीवा एएनवीटी एक्सप्रेस 176 मिनट 06:40 बजे
11. 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस 153 मिनट 07:20 बजे
12. 12429 प्रयागराज एक्सप्रेस 185 मिनट 07:00 बजे
13. 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस 111 मिनट 04:40 बजे
14. 14207 पद्मावत एक्सप्रेस 69 मिनट 06:30 बजे
15. 12229 लखनऊ मेल 64 मिनट 06:55 बजे
16. 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 124 मिनट 05:45 बजे
17. 12419 एलकेओ एनडीएलएस एसी एक्सप्रेस 132 मिनट 07:30 बजे
18. 12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस 124 मिनट 07:40 बजे
19. 22181 जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस 136 मिनट 04:10 बजे
20. 12485 गोंडवाना एक्सप्रेस 106 मिनट 05:00 बजे
21. 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 205 मिनट 05:22 बजे
22. 14624 पातालकोट एक्सप्रेस 336 मिनट 03:26 बजे
23. 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस 104 मिनट 08:00 बजे
24. 12155 आरकेएमपी एनजेडएम एक्सप्रेस 88 मिनट 08:00 बजे
25. 12413 राजधानी एक्सप्रेस 482 मिनट 03:50 बजे
26. 12485 एनईडी एसजीएनआर एसएफ एक्सप्रेस 508 मिनट 10:10 बजे