Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है. गुरुवार देर रात से ही राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कोहरा छाने लगा. जो शुक्रवार सुबह तक बेहद घना हो गया. जिसके चलते कई इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई. इस वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए.
कोहरे के साथ उत्तर भारत में शीतलहर का भी प्रकोप बना हुआ है. कड़ाके की ठंड में लोग कांपते हुए दिख रहे हैं. पंजाब- हरियाणा और राजस्थान के भी कई इलाकों में आज घना कोहरा देखने को मिल रहा है. इसी के साथ शीतलहर और कोहरे से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो एक-दो दिन में मौसम में फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Weather Breaking: दिल्ली-एनसीआर पर छाई कोहरे की चादर, कई इलाकों में दृश्यता शून्य, देरी से चल रही कई ट्रेनें
मौसम में दिखेगा बदलाव
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार और गुरुवार को तेज धूप खिली. जिसके चलते तापमान में थोड़ी सी बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि उसके बाद इसमें फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस महीने का तीसरा बड़ा पश्चिमी विक्षोभ आज यानी शुक्रवार को पहाड़ों पर पहुंचेगा. इसी दौरान बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से हवाएं नमी लेकर आने लगेंगी.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 10 January 2025: क्या है आज 10 जनवरी का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय
मौसम विभाग के मुताबिक, दोनों तरह की हवाएं मैदानी क्षेत्र में संघनित होंगी, जिसके असर से अगले एक-दो दिन में उत्तर भारत के बड़े क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. इसका असर राजस्थान में भी दिखने को मिल रहा है. वहां चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है और ये धीरे-धीरे दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: 10 January 2025 Ka Rashifal: मीन समेत इन 4 राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा बेहद खास, जानें अन्य का हाल!
इन इलाकों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी
आइएमडी के मुताबिक, चक्रवातीय हवा के रूप में पश्चिमी विक्षोभ के असर से 11-12 जनवरी (शनिवार-रविवार) को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. उसके असर से मैदानी इलाकों में हवा की दिशा में बदलाव होगा. इस दौरान उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में छिटपुट बारिश होने का अनुमान है. वहीं रविवार को हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा दक्षिण हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में ओले गिरने की संभावना है.