Bihar Alert: बिहार में तस्करों ने बाजार में उतारे 500 के जाली नोट, आप भी चेक कर लें पॉकेट, ऐसे होगी पहचान

Bihar Crime News: मकर संक्रांती नजदीक है, ऐसे में बिहार में 500 के जाली नोट सर्कुलेट किये गये हैं. इसे देखते हुए लोगों को प्रशासन की ओर से सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. लेकिन, असली और नकली कैसे होगी पहचान...

Bihar Crime News: मकर संक्रांती नजदीक है, ऐसे में बिहार में 500 के जाली नोट सर्कुलेट किये गये हैं. इसे देखते हुए लोगों को प्रशासन की ओर से सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. लेकिन, असली और नकली कैसे होगी पहचान...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar Fake Currency

Bihar Fake Currency Photograph: (source)

Bihar News: बिहार में तस्करों ने भारी मात्रा में 500 रुपये के जाली नोट सर्कुलेट किये हैं. पटना पुलिस ने गुरुवार को ही पीएमसीएच के हॉस्टल से 12 लाख रुपए का नकली मिलने का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि यहां आग लगने के कारण सभी जाली नोट जलकर राख हो गए थे. ऐसे में अब प्रशासन ने ग्राहकों के बीच अलर्ट भी जारी कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक लेटर जारी कर बिहार के सभी रेंज के आईजी, डीआईजी, सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. 

Advertisment

ऐसे जानें असली और नकली में फर्क

लोगों को असली और नकली नोट में फर्क पता लग सके इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से जाली नोट का एक सैंपल सार्वजनिक किया गया है. इसमें 500 रुपये के जाली नोट के पीछे रिजर्व में E की जगह A लिखा हुआ है. वहीं असली नोट में रिजर्व में E लिखा हुआ है. रिजर्व में E और A का फर्क देखकर असली और जाली नोट की पहचान आराम से हो सकेगी.

bihar fake notes
bihar fake notes Photograph: (Social)

रहना होगा सतर्क

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने कहा है कि जाली नोटों के सर्कुलेशन को लेकर लोगों को भी सतर्क रहना होगा. मुख्यालय के अनुसार 500 रुपये का नोट लेने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक कर लें. असली और नकली का जो अंतर बताया गया है उसे जांच लें. जांचने के बाद ही 500 रुपये का नोट अपने पास रखें. इसके साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक जरूर करें. 

त्योहार पर खपाने की फिराक में तस्कर

प्रशासन ने पटना में नकली नोट मिलने पर अनुमान लगाया है कि तस्करों ने बड़े पैमाने पर नकली नोटों को बाजार में उतार दिया है. संभावना जताई जा रही है कि इसे पूरे बिहार में फैलाया जा सकता है. क्योंकि लोग मकर संक्रांति व अन्य त्योहार पर खरीदारी बढ़ जाती है. ऐसे में अगर लोग जाली नोटों को लेकर सावधान नहीं हुए तो खुद तो नुकसान उठाएंगे ही साथ ही देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर पड़ेगा. फिलहाल, ये जाली नोट कैसे और कहां से बिहार में खपाए जा रहे हैं इसको लेकर पुलिस की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

Bihar News Patna News bihar-news-in-hindi Latest Bihar News in Hindi Bihar Crime News state news state News in Hindi
      
Advertisment