Viral video: टाइगर सामने आते ही शॉक्‍ड रह गए जंगल में घूम रहे साइक‍िल‍िस्‍ट

भोपाल के अवधपुरी से कुछ लोग, भोजपुर मंद‍िर की सैर के ल‍िए साइक‍िल चलाते हुए न‍िकले. साइक‍िल चलाते-चलाते वे भोजपुर मंद‍िर के पीछे च‍िकलोद जंगल में घुस गए. तभी उनकी द‍िल की धड़कनें तेज हो गईं क्‍योंक‍ि सामने जंगल का राजा टाइगर मूवमेंट करते हुए नजर आया.

भोपाल के अवधपुरी से कुछ लोग, भोजपुर मंद‍िर की सैर के ल‍िए साइक‍िल चलाते हुए न‍िकले. साइक‍िल चलाते-चलाते वे भोजपुर मंद‍िर के पीछे च‍िकलोद जंगल में घुस गए. तभी उनकी द‍िल की धड़कनें तेज हो गईं क्‍योंक‍ि सामने जंगल का राजा टाइगर मूवमेंट करते हुए नजर आया.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Tiger seen in front of cyclist in bhojpur temple mp  Viral video

Viral video: टाइगर सामने आते ही शॉक्‍ड रह गए जंगल में घूम रहे साइक‍िल‍िस्‍ट Photograph: (Social media )

MP News In Hindi:  साइक‍िल‍िस्‍ट सुबह-सुबह सैर पर थे और आसपास की जगह को एक्‍सप्‍लोर कर रहे थे. तभी उनकी द‍िल की धड़कनें तेज हो गईं क्‍योंक‍ि सामने जंगल का राजा टाइगर मूवमेंट करते हुए नजर आया. सभी सांस रोककर बाघ के न‍िकलने का इंतजार करते रहे और एक शख्‍स ने इस पल को मोबाइल में कैद कर लिया. अब वही वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

दरअसल, यह घटना भोपाल के पास रायसेन ज‍िले में भोजपुर मंद‍िर के पास की है. भोपाल के अवधपुरी से कुछ लोग, भोजपुर मंद‍िर की सैर के ल‍िए साइक‍िल चलाते हुए न‍िकले. साइक‍िल चलाते-चलाते वे भोजपुर मंद‍िर के पीछे च‍िकलोद जंगल में घुस गए. वह सभी आराम से साइक‍िल चलाकर जंगल की हवा खा ही रहे थे क‍ि अचानक से वह सब शॉक्‍ड रह गए. सबने अपने सामने मौत को चलते देखा जो कभी भी उनकी जान ले सकती थी लेक‍िन क‍िस्‍मत को कुछ और ही मंजूर था.

 ये भी पढ़ें:Bihar Alert: बिहार में तस्करों ने बाजार में उतारे 500 के जाली नोट, आप भी चेक कर लें पॉकेट, ऐसे होगी पहचान

सामने से न‍िकल गया टाइगर 

ज‍िस जगह जंगल में साइक‍िल‍िस्‍ट घूम रहे थे, ठीक उसी जगह एक बाघ का मूवमेंट देखा गया. बाघ 2 से 3 म‍िनट तक वहीं घूमता रहा. वहीं, साइक‍िल‍िस्‍ट चुपचाप एक जगह पर खड़े रहे. उन्‍हीं में से एक शख्‍स द‍िलीप स‍िंह ने यह वीड‍ियो बनाया जो 4 द‍िन पुराना बताया जा रहा है. यह वीड‍ियो जब सोशल मीड‍िया पर पोस्‍ट हुआ तो फ‍िर तेजी से वायरल हुआ. 

 ये भी पढ़ें:Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

सोशल मीड‍िया पर पोस्‍ट हुआ वीड‍ियो 

वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि क‍िस तरह टाइगर पहले आराम से पगडंडी पार करता है फ‍िर वह एक जगह रुककर कुछ महसूस भी करता है लेक‍िन फ‍िर वह वहां से आराम से चला जाता है. इस घटना से सभी इतना डर गए क‍ि वीड‍ियो तक पोस्‍ट नहीं क‍िया. बाद में सोशल मीडिया पर यह वीड‍ियो पोस्ट हुआ. वह तो भगवान का शुक्र है क‍ि सभी सही सलामत वापस घर लौटकर आ गए. 

Viral Video Viral MP News MP News in Hindi MP News Latest bhopal-news Bhopal News in hindi cyclist Bhojpur state news Tiger news State News Hindi Bhopal News hindi News State news impect state News in Hindi
      
Advertisment