Amritsar News: सोने के लेनदेन में मामला इतना बढ़ गया कि एक सुनार ने दूसरे सुनार को गोली मार दी. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. शॉक्ड कर देने वाली यह घटना पंजाब के अमृतसर की है. यह घटना आज शुक्रवार को दोपहर 3 बजे की है.
दरअसल, अमृतसर के थाना बी डिवीजन क्षेत्र के टाहली वाले बाजार में दो सुनारों के बीच सोने के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. विवाद करते हुए ही वह बाहर निकले. विवाद इतना बढ़ गया कि एक सुनार ने दूसरे सुनार को गोली मार दी जिस दौरान सिमरनपाल सिंह की मौत हो गई. यह पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें:Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया
विवाद करते हुए निकले बाहर
वीडियो में दिख रहा है कि दोनों दुकानदार विवाद करते हुए बाहर निकलते हैं. तभी दूसरा सुनार अपनी कमर से पिस्टल निकालता है और सामने गोली चला देता है. गोली सीधे सिर पर लगती है जिससे मौके पर ही सिमरनपाल सिंह की मौत हो जाती है. इसके बाद आरोपी वहां से निकल जाता है. वहीं, मृतक के परिचित इस घटना से हक्के-बक्के रह गए. उन्हें कुछ समझ में ही नहीं आया कि आखिर यह हो क्या गया. जैसे ही उन्हें घटना की गंभीरता का अंदाजा लगा, वैसे ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें:Bihar Alert: बिहार में तस्करों ने बाजार में उतारे 500 के जाली नोट, आप भी चेक कर लें पॉकेट, ऐसे होगी पहचान
पुलिस ने किया मामला दर्ज
इस मौके पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया गया. सभी लोगों से पूछताछ की गई और फिर दुकान के सीसीटीवी को खंगाला गया. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा था कि कैसे दुकानदार को गोली मारी गई और गोली मारने के बाद आरोपी आराम से फरार हो गया. गोली के डर से कोई उसके पीछे भी नहीं गया और दुकानदार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एडीसीपी हरपाल सिंह ने इस घटना की जानकारी दी. आगे की कार्रवाई हो रही है.