UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद एक और खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक पत्नी ने कथित तौर पर अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी कॉफी में जहर मिलाकर दे दिया, जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ गई और उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह जिंदगी की जंग लड़ रहा है. बताया जा रहा है कि महिला ने भेद खुल जाने के बाद ये शर्मनाक कदम उठाया है. वहीं, पीड़ित के परिजनों ने इस मामले में पुलिस में अपनी बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भायंगी का है. यहां लगभग दो साल पहले 26 साल के अनुज शर्मा की गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र फरखनगर की पिंकी शर्मा उर्फ सना से शादी हुई थी.
यह भी पढ़ें: UP Crime News: घर के अंदर से बरामद हुई पांच लाश, खून से सनी थी 4 मासूमों की बॉडी, फंदे पर लटका था पिता का शव
भांजे के साथ चल रहा था अफेयर
पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि अनुज मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में नौकरी करता है. शादी के कुछ महीने बाद ही अनुज और पिंकी के बीच विवाद शुरू हो गया था. आरोप है कि पिंकी का उसके ताऊ की बेटी के बेटे के साथ अफेयर चल रहा था. यानी कि रिश्ते में पिंकी का भांजा लगता था. वह अकसर उससे मोबाइल पर मैसेज और वीडियो कॉल पर बात किया करती थी जो अनुज को पसंद नहीं था. अनुज ने जब पिंकी से इस पूरे मामले में बात की तो उसने बताया कि शादी से पहले वह उस लड़के से प्रेम करती थी लेकिन शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं है. वह सिर्फ उससे फोन पर बात करती है. उसने कहा की उस लड़के से अब उसका कोई प्रेम नहीं है और ना ही कोई दोस्ती है.
यह भी पढ़ें: UP News: प्रयागराज पुलिस के हत्थे चढ़े बमबाजी करने वाले तीन दोस्त, 12 बम बरामद, ये है पूरा मामला
मारने की नीयत से रची साजिश
अनुज के परिजनों ने पिंकी पर आरोप लगाते हुए बताया कि पिंकी ने 25 तारीख की शाम अनुज को मारने की नीयत से कॉफी में जहर डालकर पिला दिया था, जिससे अनुज की तबियत बिगड़ गई और उसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत इतनी खराब हो गई कि उसे डॉक्टर ने आईसीयू में रखा हुआ है. पीड़ित की बहन पिंकी का कहना है कि मेरठ कांड को देखते हुए पिंकी ने मेरे भाई अनुज को रास्ते से हटाने की नीयत से एक खौफनाक साजिश रची है. फिलहाल, इस मामले में पत्नी पिंकी के विरुद्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: UP News: बलिया में बिहार के 4 बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली मारकर किया एक को घायल, चारों गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ में एक अपार्टमेंट में पड़ी पुलिस की रेड, 6 फ्लैटों से थाईलैंड की दस लड़कियां बरामद