UP News: प्रयागराज पुलिस के हत्थे चढ़े बमबाजी करने वाले तीन दोस्त, 12 बम बरामद, ये है पूरा मामला

UP News: प्रयागराज के ओल्ड कटरा मार्केट में 19 मार्च की रात बमबारी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि तीनों ने गर्लफ्रेंड के चक्कर में एक दुकान पर तीन बम फेंके थे.

UP News: प्रयागराज के ओल्ड कटरा मार्केट में 19 मार्च की रात बमबारी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि तीनों ने गर्लफ्रेंड के चक्कर में एक दुकान पर तीन बम फेंके थे.

author-image
Suhel Khan
New Update
prayagraj bomb

प्रयागराज पुलिस को मिली सफलता Photograph: (Social Media)

UP News: प्रयागराज पुलिस ने आखिरकार शहर के ओल्ड कटरा बाजार में बमबाजी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बमबाजी करने वाले तीनों बाइक सवार वारदात के तीन दिन बाद शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए. कर्नलगंज पुलिस के मुताबिक, इन तीनों युवकों ने गर्लफ्रेंड के चक्कर में इस घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही उनके पास से पुलिस ने 12 बम भी बरामद किए हैं. बता दें कि इन तीनों ने 19 मार्च की देर रात ओल्ड कटरा मार्केट में स्थित अशोक साहू जनरल स्टोर के शटर पर एक के बाद एक तीन बम फेंके थे.

Advertisment

CCTV में कैद हो गई थी पूरी घटना

बता दें कि दुकान पर बम फेंकने की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. उसके बाद इसके फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. इन्हीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में अनदान और उसके दो दोस्त अब्दुल्ला और मंजीत शामिल हैं.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों से पूछताछ की. इस दौरान अनदान ने बताया कि वह ओल्ड कटरा में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाता था, जिसका कुछ लड़के विरोध करते थे और उन्होंने उसे इलाके में न आने की धमकी दी थी. अनदान के मुताबिक, उसने उन युवकों को डराने के लिए अपने दोस्तों के संग मिलकर मार्केट में बमबाजी कर दी. अनदान बीए का छात्र है.

शराब के नशे में की थी बमबारी

अनदान ने पुलिस को बताया कि उसने 19 मार्च की रात दोस्तों संग शराब पार्टी की. इसके बाद वह अपने दोस्त मंजीत और अब्दुल्ला को अपना पूरा प्लान बताया. उसके बाद तीनों दोस्तों से तय किया कि कटरा के उसी इलाके मे बमबाजी करेंगे जहां से युवक इस घटना से डर जाएं. अनदान और उसके दोस्त शराब के नशे में उसी रात बाइक से ओल्ड कटरा पहुंचे. जहां उन्होंने अशोक साहू जनरल स्टोर के शटर पर तीन बम फोड़ दिए. पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

बाइक नहीं हुई बरामद

बुधवार को अशोक के बेटे शिवम साहू की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. उसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिससे तीनों की पहचान हो गई उसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से 12 देसी बम बरामद किए हैं. हालांकि जिस बाइक पर सवार होकर तीनों कटरा के बाजार में पहुंचे थे वह अभी तक बरामद नहीं की गई है. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने बिना नंबर की बाइक का इस्तेमाल किया था, लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

UP News up news in hindi Prayagraj News in Hindi Prayagraj Police
      
Advertisment