/newsnation/media/media_files/2025/01/05/7IzZZmWp0jrFTGoygq0P.jpg)
सीएम योगी राम लला का करेंगे अभिषेक Photograph: (Social Media)
Pratistha Dwadashi festival in Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव की भव्य तैयारियां चल रही हैं. कार्यक्रम को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव के दौरान राम लला का 'अभिषेक' करेंगे. इसको देखते हुए यूपी प्रशासन कमर कसे हुए हैं. तमाम तैयारियों का बारिकी से जायजा लिया जा रहा है. कई अधिकारी अभी से अयोध्या पहुंच गए हैं. आइए जानते हैं कि ये उत्सव क्यों खास रहने वाला है और इसका कार्यक्रम क्या है.
जरूर पढ़ें: रूस ड्रोनों से बरसा रहा ‘आग’, 7 दिनों में 600 बार की एयर स्ट्राइक, Video जारी कर जेलेंस्की ने किया बड़ा दावा
क्यों खास है ये उत्सव?
अयोध्या के निर्माण में केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार की बड़ी भूमिका रही है. मंदिर में राम लला की प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ये उत्सव आयोजित किया जाएगा. हिंदुओं की भगवान राम में अटूट आस्था है, ऐसे में उनकी मूर्ति की प्रतिष्ठा की पहली का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. इस उत्सव को लेकर अयोध्या में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. राम मंदिर के आसपास के इलाकों में भव्य रौनक देखने को मिल रही है.
CM Yogi to perform Ram Lalla's ‘Abhishek’ during Pratishtha Dwadashi fest on Jan 11
— IANS (@ians_india) January 5, 2025
· The holy city of Ayodhya is set to host Pratishtha Dwadashi festival from January 11 to 13, celebrating the first anniversary of Ram Lalla’s installation in the grand temple
🔗:… pic.twitter.com/mU5xz5noaG
अयोध्या में प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव दो दिवसीय होगा. इस मेले का आयोजन 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में बड़ी तादाद में लोग शामिल होंगे. ये कहना गलत नहीं होगा कि अयोध्या में एक बार फिर आस्था का सबसे बड़ा जमावड़ा लगने वाला है.