Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आवारा कुत्तों का आतंक सामने आया है. यूं तो यहां जंगली जानवरों के हमलों की चर्चाएं अकसर देखने को मिलती रहीं हैं लेकिन इसबार कुत्तों ने लोगों के बीच दहशत फैला दी है. बताया जा रहा है कि बच्चे और बुजुर्ग इनका शिकार बन रहे हैं. पीलीभीत के कई इलाकों से डॉग बाइट के मामले आते रहते हैं. ऐसे में प्रशासन पर कई सवाल उठने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: धनबाद में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ में शामिल होने जा रही स्कॉर्पियो की खड़े ट्रक से टक्कर, 4 की मौत
आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं लोग
बता दें कि यूपी के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों के कुनबे में तेजी से इजाफा हो रहा है. यहां कई बार ऐसे हालात हो जाते हैं कि बढ़ती बाघों व जंगली जानवरों की संख्या के चलते इंसानों और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष की परिस्थितियां खड़ी हो जाती हैं. हालांकि, प्रशासन व तमाम एनजीओ की कवायद के चलते इन दिनों इंसानों और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष पर तो अल्पविराम लगा हुआ है. लेकिन इन दिनों आवारा कुत्तों ने शहर के लोगों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है.
यह भी पढ़ें: UP News: एक घर से निकले जहरीले सांप, फैल गई दहशत, रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम
2025 में 6300 लोग हुए शिकार
बात अगर साल 2025 की हो तो बेहद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां जनवरी में एंटी रेबीज वैक्सीन लेने वालों का आंकड़ा 4500 तो वहीं फरवरी में यह आंकड़ा तकरीबन 1800 तक पहुंच गया है. बताते चलें कि लोग स्थानीय क्लीनिकों पर भी वैक्सीन लगवाते हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कुत्तों के हमलों का असल आंकड़ा इस आंकड़े से भी अधिक हो सकता है. ऐसे में अब जिम्मेदारों पर सवाल खड़े हो रहें कि उनके पास भी इस भयंकर समस्या के निदान को लेकर कोई रणनीति नहीं है.
यह भी पढ़ें: Mathura Crime News: ब्यूटी पार्लर पहुंचीं थी दो दुल्हन, सजकर आईं बाहर तो हो गया बवाल, टूट गई शादी
यह भी पढ़ें: Jharkhand: डिप्टी कमिश्नर के आवास से कैश सहित कीमती गहने गायब, पकड़ी गई संदिग्ध, अब तालाब खंगाल रही पुलिस