Jharkhand: धनबाद में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ में शामिल होने जा रही स्कॉर्पियो की खड़े ट्रक से टक्कर, 4 की मौत

Dhanbad Road Accident: झारखंड के धनबाद में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां महाकुंभ में शामिल होने जा रहे एक स्कॉर्पियो परिवार की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई, जिसके चलते मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Dhanbad Scorpio hits truck

Dhanbad Scorpio hits truck Photograph: (social)

Jharkhand Road Accident: झारखंड में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां महाकुंभ शामिल होने 4 श्रद्धालुओं की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस के अनुसार सभी पश्चिम बंगाल से प्रयागराज की ओर जा रहे थे कि तभी उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. इस घटना में सात लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.  सभी घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में गिरा पारा, पहाड़ों पर बर्फबारी तो कई राज्यों में ओलावृष्टि का अलर्ट

ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा धनबाद के जीटी रोड पर राजगंज के दलुडीह के पास हुआ. सभी पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के हुगली के निवासी हैं. मिली सूचना के अनुसार यहां शुक्रवार को महाकुंभ जाने के लिए सभी लोग स्कॉर्पियो से घर से निकले थे. इसी बीच करीब रात डेढ़ बजे एनएच 19 पर राजगंज थाना क्षेत्र के दलुडीह के पास अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से टकरा गई . ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वहीं, पीछे से आ रही एक कार ने भी स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी.  

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: नोएडा में सस्ता तो गुरुग्राम में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां देखें अन्य शहरों में तेल के दाम

एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

इस हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. वहीं सूचना मिलते ही घटना स्थाल पर स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंच गई. स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें एक स्कॉर्पियो का चालक भी था. वहीं, मरने वाले अन्य तीन लोग सभी एक ही परिवार के थे. घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेजा गया है. हादसे में मृतकों के शव अस्पताल में पड़े हैं. फिलहाल उनके परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे हैं. 

यह भी पढ़ें: Delhi New CM Bungalow: नहीं चाहिए 'शीशमहल', फिर कहां रहेंगी CM रेखा गुप्ता? नए आवास के लिए मिले ये विकल्प

यह भी पढ़ें: UP News: एक घर से निकले जहरीले सांप, फैल गई दहशत, रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम

West Bengal Dhanbad news in hindi state news Ranchi News Dhanbad news jharkhand-news Mahakumbh Jharkhand Jharkhand Road Accident state News in Hindi
      
Advertisment