/newsnation/media/media_files/2025/02/22/ROKNTGKIoolEmcLNS6qc.jpg)
CM Rekha Gupta accomodation Photograph: (social)
Delhi New CM Bungalow: दिल्ली में नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता अपना पदभार संभाल चुकी हैं. ऐसे में अब पेंच उनको मिलने वाले बंगले पर फंस रहा है. उनका कहना है कि वह पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा बनवाए गए शीशमहल में नहीं रहेंगी, जिसके बाद अब नया बंगला तालशने की तेजी से कवायद चल रही है.
लुटियंस या सिविल लाइंस का विकल्प
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम को बंगला तय करने के लिए उनके स्टाफ के पास तीन विकल्प मौजूद हैं. अब तक जो जानकारी सामने निकलकर आ रही है उसमें दिल्ली के लोकनिर्माण विभाग ने कुछ बंगले का चुनाव किया है, जिनमें से कुछ सिविल लाइंस इलाके में स्थित हैं वहीं कुछ लूटीयंस इलाके में है. दोनों ही इलाके दिल्ली के बड़े वीवीआईपी इलाकों में शामिल है. राष्ट्रपति से लेकर उपराज्यपाल के आवास भी इन्ही इलाके में आते हैं. केंद्रीय मंत्रियों के इलाके भी इसी के अगल बगल हैं. सिविल लाइंस में ही पिछले सरकार के की मंत्रियों का आवास आवंटित किया गया था.
सीएम रेखा गुप्ता के पास 5 विभाग
बता दें कि दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के पद संभालते ही विभागों का भी बंटवारा हो गया. कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों को उनके विभाग को अलॉट कर दिए गए. इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने अपने पास 5 विभाग रखे हैं. वहीं प्रवेश वर्मा को डिप्टी सीएम बनाकर तीन विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने अपने पास वित्त विभाग रखा है. उन्होंने विजलेंस समेत कुल पांच विभाग रखे हैं. वे गृह, सतर्कता और योजना विभाग भी संभालेंगी. डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा को शिक्षा, परिवहन और पीडब्ल्यूडी विभाग को जिम्मा सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें:UP News: एक घर से निकले जहरीले सांप, फैल गई दहशत, रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us