UP News: एक घर से निकले जहरीले सांप, फैल गई दहशत, रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम

UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक घर से सांपों का जखीर बरामद हुआ. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि इसमें कोबरा और रेट स्नैक शामिल थे.

UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक घर से सांपों का जखीर बरामद हुआ. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि इसमें कोबरा और रेट स्नैक शामिल थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Rampur snakes found

Demo pic Photograph: (social)

UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घर से एक नहीं , दो नहीं बल्कि 10 सांप निकले हैं. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और सभी को रेस्क्यू किया. रिपोर्ट के मुताबिक सांपों के इस जखीरे में दो खतरनाक कोबरा और आठ रैट स्नेक (Rat snake) शामिल थे.  इन छह-छह फुट लंबे सांपों को देख टीम के भी होश उड़ गए. हालांकि सभी को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.

Advertisment

डीएफओ का आया बयान

इस मामले को लेकर डीएफओ प्रणव जैन का बयान सामने आया. उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मड़ियाल कल्लू गांव में कुछ सांप पाए गए हैं. हमारे स्टाफ सजन बहादुर सिंह वहां पहुंचे और जांच के दौरान उन्हें 10 सांप मिले. इनमें से दो सस्पेक्टिकल कोबरा मिले जो कि बेहद जहरीले होते हैं, जबकि बाकी आठ रैटस्नेक नॉन-वेनॉमस हैं.

यह भी पढ़ें: Congress: राहुल गांधी से मिलने के बाद भी शशि थरूर में असंतोष, पार्टी में अपनी भूमिका स्पष्ट करने की उठाई थी मांग

घर से 10 सांप मिलने पर फैली दहशत

इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारत में आमतौर पर चार मुख्य प्रकार के वेनॉमस सांप पाए जाते हैं, जिनमें कोबरा प्रमुख है, इसलिए सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक होता है.

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में गिरा पारा, पहाड़ों पर बर्फबारी तो कई राज्यों में ओलावृष्टि का अलर्ट

सांपों का किया रेस्क्यू 

सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सभी सापों का रेस्क्यू किया और सभी को सुरक्षित प्राकृतिक क्षेत्र में वापस छोड़ दिया. साथ ही स्थानीय निवासियों को भी चेतावनी दी गई है कि ऐसे खतरनाक क्षेत्र में बिना उचित जानकारी के प्रवेश न करें. वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी ऐसी घटनाओं में तुरंत एक्शन लिया जाएगा ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

यह भी पढ़ें: AIIMS: दिल्ली एम्स के रूमेटोलॉजी विभाग में शुरू हुए नई सुविधाएं , इन मरीजों को होगा लाभ

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: नोएडा में सस्ता तो गुरुग्राम में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां देखें अन्य शहरों में तेल के दाम

UP News Uttar Pradesh UP Rampur News Rampur state news state News in Hindi
      
Advertisment