Mathura Crime News: ब्यूटी पार्लर पहुंचीं थी दो दुल्हन, सजकर आईं बाहर तो हो गया बवाल, टूट गई शादी

Mathura Crime News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ब्यूटी पार्लर से दो दुल्हन सज-धजकर लौट रही थीं. तभी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे ने शादी ही तोड़ दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
mathura Two brides beaten up

Demo pic Photograph: (social)

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ब्यूटी पार्लर से लौट रही दो दुल्हनों के साथ कुछ ऐसा होता है कि दूल्हे उनसे शादी ही तोड़ देते हैं. पूरा मामला करनावल गांव का है, जहां मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने 2 घंटे तक जमकर बवाल मचाया. ब्यूटी पार्लर से दुल्हन बनकर घर जा रही दो सगी बहनों को गाड़ी से निकाल कर पीटा और उन पर कीचड़ फेंक दिया. इसके बाद बारात में पहुंचकर जमकर मारपीट की. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पीड़ित पक्ष ने 10 नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी है. पुलिस ने बताया कि रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव करनावल में शुक्रवार को एक परिवार में दो बेटियों की शादी थी. गोवर्धन थाना क्षेत्र के सामू खेड़ा निवासी युवक दूल्हा बनकर बरात लेकर आए थे. गांव में ही हो रही शादी की तैयारी में ग्रामीण जुटे हुए थे.

ये है पूरा मामला

इस विवाद ने एक मामूली सी बात पर ही हिंसा का रूप ले लिया था. पुलिस के अनुसार दुल्हनों के फूफा टाउनशिप स्थित एक ब्यूटी पार्लर से दोनों दुल्हन को अपनी गाड़ी से लेकर आ रहे थे. इस बीच रात 8 बजे गांव में ही एक कच्चे रास्ते से निकलने के दौरान बाइक सवार को साइड नहीं देने पर कहासुनी हो गयी. विवाद इतना बढ़ा कि बाइक सवार ने फूफा के साथ मारपीट कर दी. वहीं दुल्हन उनको बचाने को लिए गाड़ी से उतरीं तो युवक के अन्य साथी आ गए और उन्होंने दुल्हन के साथ भी मारपीट कर दी.

टूट गई दोनों की शादी

इतना ही नहीं दबंगों ने बरात में पहुंच कर बारातियों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बीच−बचाव में आए दूल्हे के पिता के सिर पर डंडा मार दिया. दुल्हन को भी कई अपशब्द कहे. करीब 2 घंटे तक उनका तांडव चलता रहा. घटना के बाद दूल्हा पक्ष रिश्ता तोड़कर बरात लेकर चले ले गए. इससे दोनों सगी बहनों की शादी टूट गई.

हिरासत में पांच लोग

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पीड़ित पक्ष ने 10 नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी है. एसी सिटी डॉक्टर रविंद कुमार ने गांव में पुलिस बल तैनात किया है ताकि कोई अनहोनि न हो. 

UP News up Crime news Uttar Pradesh Mathura News state news Mathura news in hindi state News in Hindi
      
Advertisment