OP Rajbhar VS Mahendra Rajbhar: अखिलेश के खास को किसके कहने पर पड़ा थप्पड़? बढ़ी सियासी हलचल

OP Rajbhar VS Mahendra Rajbhar: महेंद्र राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि बृजेश को पहले ही पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है और वह केवल पैसों की उगाही करता था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

OP Rajbhar VS Mahendra Rajbhar: महेंद्र राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि बृजेश को पहले ही पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है और वह केवल पैसों की उगाही करता था.

UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर को सार्वजनिक मंच पर थप्पड़ मार दिया गया. यह घटना जौनपुर जिले के जफराबाद के आशापुर गांव में घटित हुई, जहां सुहेलदेव जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

Advertisment

कार्यक्रम की शुरुआत शांतिपूर्वक हुई, लेकिन तभी मंच पर पहुंचे बृजेश राजभर ने माला पहनाते ही महेंद्र राजभर को एक के बाद एक थप्पड़ जड़ दिए. यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

ये है पूरा मामला

बृजेश राजभर ने आरोप लगाया कि पार्टी की नींव उन्होंने रखी थी, लेकिन मलाई काटने का काम महेंद्र राजभर कर रहे थे. बृजेश ने दावा किया कि उन्होंने पार्टी के लिए झंडा, बैनर से लेकर संगठन खड़ा करने तक का सारा काम किया, लेकिन महेंद्र ने पार्टी रजिस्ट्रेशन तक के बगैर एकतरफा फैसले लेने शुरू कर दिए.

यह भी पढ़ें: UP News: महाराज सुहेलदेव को सम्मान देने में पिछली सरकारें रहीं नाकाम, CM योगी ने विपक्ष पर बोला हमला

लगते रहे आरोप-प्रत्यारोप

दूसरी ओर, महेंद्र राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि बृजेश को पहले ही पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है और वह केवल पैसों की उगाही करता था. उन्होंने बृजेश पर आरोप लगाया कि वह हाल ही में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से मिला था और उन्हीं के इशारे पर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें: UP: इंस्टाग्राम रील्स की दीवानी थी पत्नी, घटे फॉलोवर्स तो थाने पहुंच गया मामला, ये है पूरा बवाल

घटना पर आई अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया

घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हमला पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज पर भाजपा के अत्याचारों का उदाहरण है. उन्होंने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की.

यह भी पढ़ें: UP News: मेरठ के एक घर में लगातार हुए 5 धमाके, मकान की उड़ गई छत और दीवार, इलाके में फैली दहशत

यह भी पढ़ें: Meerut News: 'सड़क पर अदा की नमाज तो होगा मुकदमा दर्ज', ईद के मौके पर SSP ने दिए सख्त निर्देश

state News in Hindi state news up politics Uttar Pradesh UP News
Advertisment