UP: इंस्टाग्राम रील्स की दीवानी थी पत्नी, घटे फॉलोवर्स तो थाने पहुंच गया मामला, ये है पूरा बवाल

Hapur News: इंस्टाग्राम रील्स की दीवनगी ने न जाने कितने घर तबाह कर दिए. एक बार फिर से ऐसा ही एक पागलपन यूपी के हापुड़ से सामने आया है, जहां महज 2 फॉलोवर्स घट जाने पर पति-पत्नी थाने पहुंच जाते हैं.

Hapur News: इंस्टाग्राम रील्स की दीवनगी ने न जाने कितने घर तबाह कर दिए. एक बार फिर से ऐसा ही एक पागलपन यूपी के हापुड़ से सामने आया है, जहां महज 2 फॉलोवर्स घट जाने पर पति-पत्नी थाने पहुंच जाते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
insta reels madness

insta reels madness Photograph: (social)

Hapur: सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया. पत्नी ने खुद अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की.

ये है पूरा बवाल

Advertisment

दरअसल, पिलखवा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला निशा को इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का बेहद शौक है. जब उसके पति बिजेंद्र ने उसे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से रोका, तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे रील्स बनाने से मना किया, जिससे उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या घट गई. फॉलोवर कम होने पर वह काफी परेशान हो गई और यह बात झगड़े का कारण बन गई.

फॉलोवर्स घटने पर छोड़ देती है खाना

पति का कहना है कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर इतना व्यस्त रहती है कि घर का कोई कामकाज नहीं करती. उसने यह भी आरोप लगाया कि अगर फॉलोवर्स घट जाते हैं तो पत्नी खाना तक छोड़ देती है और बात-बात पर झूठे केस की धमकी देती है. पति ने पहले भी दो बार इस संबंध में शिकायत की थी, लेकिन मामला सुलझ नहीं सका.

दोनों की करवाई काउंसलिंग

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों को महिला थाने में काउंसलिंग के लिए भेजा. वहां पारिवारिक परामर्श केंद्र में पति-पत्नी की समझाइश कराई गई. काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों ने अपनी गलती मानी और आपसी सहमति से साथ रहने का फैसला लिया.

मामले पर आई डीएसपी की प्रतिक्रिया

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए डीएसपी जितेंद्र कुमार शर्मा ने मीडिया को बताया कि यह मामला पति-पत्नी के आपसी संबंधों और सोशल मीडिया की आदतों से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के जरिए दोनों को समझाया गया और सुलह कराई गई, जिसके बाद वे अपने घर लौट गए.

यह भी पढ़ें: UP News: मेरठ के एक घर में लगातार हुए 5 धमाके, मकान की उड़ गई छत और दीवार, इलाके में फैली दहशत

यह भी पढ़ें: UP News: यहां सुहागिन महिलाएं ले रही थीं विधवा पेंशन, 61 महिलाओं ने उठाया योजना का लाभ, नोटिस जारी

UP News Uttar Pradesh up Crime news hapur news hapur news in hindi state news state News in Hindi
Advertisment