/newsnation/media/media_files/2025/06/03/h3BdbTOJfHOsw4NdxIQK.jpg)
मेरठ के एक मकान में हुए लगातार पांच धमाके Photograph: (IANS)
UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार दोपहर एक घर में लगातार पांच धमाके हुए. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. मामला कोतवाला क्षेत्र के मोहल्ला जाहिदीयान का है. जहां बुढ़ाना गेट चौकी के सामने गली में स्थित एक मकान में 3 जून की दोपहर अचानक से धमाका हुआ. कुछ ही मिनट में घर में एक के बाद पांच धमाके हुए. धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान की छत उड़ गई. जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
कैसे हुए धमाका
बताया जा रहा है कि ये धमाका घर में रखी विस्फोटक सामग्री गंधक और पोटाश में हुआ. जिससे मकान की छत और दीवारें उड़ गई. इस दौरान आसपास का पूरा इलाका दहल गया. घर की ईंटें उखड़कर बिखर गईं. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. जिस मकान में धमाका हुआ है वह कोतवाली में बुढ़ाना गेट चौकी के सामने मोहल्ला जाहिदीयान में स्थित है जो शादाब और शाहीन नाम के दो भाईयों का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, दोनों भाई ई रिक्शा चलाने और शादी समारोह में आतिशबाजी का काम करते हैं.
Meerut, Uttar Pradesh: A blast rocked a house on Khatta Road in the Kotwali area, blowing off the roof and damaging nearby structures. Explosive material, including Sutli bombs, was found at the site. A child trapped under debris was rescued. The house owner and family fled after… pic.twitter.com/j3xFB1tB77
— IANS (@ians_india) June 3, 2025
दोनों भाईयों ने ही घर की छत पर विस्फोटक भरके रखा था. इसके साथ ही कुछ पटाखे भी घर पर सुखाए थे. इसी दौरान मंगलवार दोपहर करीब पौने बारह बजे पटाखों में धमाका होना शुरू हो गया. पांच धमाके होने से घर की छत उड़ गई जिससे पूरा इलाका दहल उठा. इस धमाके से मकान की एक छत भी गिर गई. इसके बाद पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई और इधर से उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि धमाके इतने तेज थे कि 100 मीटर दूर बुढ़ाना गेट चौकी तक पूरा इलाका दहल गया.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमें
जैसे ही मकान में धमाका हुआ लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे. कुछ ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान मकान मालिक घटनास्थल से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुला लिया है. घर में जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने घर से कुछ विस्फोटक सामग्री और पटाखे बरामद किए हैं. सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए. जांच पड़ताल के लिए टीमें लगाई गई हैं. इस धमाके में एक बच्ची के घायल होने की सूचना है. पुलिस के मुताबिक, धमाकों की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: यूपी सरकार अग्निवीरों को देगी पुलिस और पीएसी में आरक्षण, योगी कैबिनेट ने लिए गए ये अहम फैसले
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में तबाही का अलर्ट, एक्टिव हो गई है भूकंप की फॉल्टलाइन, लगातार आ रहे झटके