UP News: महाराज सुहेलदेव को सम्मान देने में पिछली सरकारें रहीं नाकाम, CM योगी ने विपक्ष पर बोला हमला

UP News: मुख्यमंत्री ने उन लोगों का आभार भी जताया जिन्होंने इस वर्ष गाजी मियां के नाम पर होने वाले आयोजनों को पूरी तरह से बंद करवाया. उनके अनुसार, अब बहराइच में होने वाले मुख्य आयोजन महाराज सुहेलदेव के नाम पर ही होंगे.

UP News: मुख्यमंत्री ने उन लोगों का आभार भी जताया जिन्होंने इस वर्ष गाजी मियां के नाम पर होने वाले आयोजनों को पूरी तरह से बंद करवाया. उनके अनुसार, अब बहराइच में होने वाले मुख्य आयोजन महाराज सुहेलदेव के नाम पर ही होंगे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद दशकों तक देश में शासन करने वाली पार्टियों ने कभी भी भारतीय इतिहास के महान योद्धा महाराज सुहेलदेव को वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे.

भाजपा ने उठाये सवाल

Advertisment

भाजपा नेता ने सवाल उठाया कि आखिर महाराज सुहेलदेव के नाम पर पहले मेडिकल कॉलेज या विश्वविद्यालय क्यों नहीं बने. उन्होंने कहा कि यह वोट बैंक की राजनीति का ही परिणाम था कि देश के महापुरुषों को नजरअंदाज कर दिया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ दल तुष्टिकरण की राजनीति के चलते विदेशी आक्रांताओं के विरोध में बोलने से भी डरते थे.

विपक्षी दलों पर बोला हमला

सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर मनाया और 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' जैसी भव्य प्रतिमा का निर्माण करवाया, तब समाजवादी पार्टी के नेता जिन्ना की तारीफ में बयान देने लगे.

विदेशी आक्रांता के नाम पर नहीं होगा कोई आयोजन

भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि अब किसी विदेशी आक्रांता के नाम पर कोई आयोजन नहीं होगा. उन्होंने यह कहते हुए सभी आयोजनों को महाराज सुहेलदेव, मां पाटेश्वरी और अन्य भारतीय सांस्कृतिक प्रतीकों के नाम समर्पित करने की बात कही कि यह भारत की संस्कृति और अस्मिता की रक्षा का प्रयास है.

लगाए गए गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री ने उन लोगों का आभार भी जताया जिन्होंने इस वर्ष गाजी मियां के नाम पर होने वाले आयोजनों को पूरी तरह से बंद करवाया. उनके अनुसार, अब बहराइच में होने वाले मुख्य आयोजन महाराज सुहेलदेव के नाम पर ही होंगे. इस पूरे भाषण के जरिए भाजपा ने एक बार फिर अपने राष्ट्रवादी एजेंडे को आगे बढ़ाया है, जिसमें ऐतिहासिक और सांस्कृतिक प्रतीकों को पुनर्स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही, विपक्षी दलों पर तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: UP News: मेरठ के एक घर में लगातार हुए 5 धमाके, मकान की उड़ गई छत और दीवार, इलाके में फैली दहशत

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh : हाथ में बेटे का कटा सिर लेकर रोती रही मां, भावुक कर देगी वजह!

UP News Bahraich News Bahraich state news state News in Hindi
Advertisment