Meerut News: 'सड़क पर अदा की नमाज तो होगा मुकदमा दर्ज', ईद के मौके पर SSP ने दिए सख्त निर्देश

Meerut News: पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक आयोजन नहीं किया जाएगा. इस नियम के उल्लंघन पर सख्त एक्शन होगा.

Meerut News: पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक आयोजन नहीं किया जाएगा. इस नियम के उल्लंघन पर सख्त एक्शन होगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Meerut Eid ul fitr

SSP on Eid ul fitr Photograph: (Social)

Meerut News:  उत्तर प्रदेश के मेरठ में ईद-उल-फितर पर नमाज को लेकर SSP विपिन ताडा ने सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सड़क पर नमाज अदा नहीं होने दी जाएगी. कप्तान ने स्पष्ट किया है कि मस्जिद और ईदगाह के अंदर ही नमाज हो सकेगी.  इसके अलावा, फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के अंदर भी विशेष रूप से नमाज अदा करने की व्यवस्था की गई है. 

Advertisment

वीडियो बनाकर दर्ज होगा मुकदमा

SSP विपिन ताडा ने कहा कि सड़क पर नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही इस नियम का सख्ती से पालन करना होगा. उन्होंने पुलिस प्रशासन को आदेश दिया है कि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो और कानून-व्यवस्था बनी रहे. स्थानीय प्रशासन ने धर्म गुरुओं और समुदाय के वरिष्ठ लोगों से चर्चा कर इस फैसले को लागू करने की अपील की है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक आयोजन नहीं किया जाएगा. इस नियम के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी. यदि कोई व्यक्ति सड़क पर नमाज अदा करता पाया जाता है तो उसका वीडियो बनाया जाएगा और संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Meerut Murder: नशे का डोज देकर पत‍ि को क‍िया बेहोश फ‍िर चाकू से टुकड़ों में काटा था शरीर, बॉयफ्रेंड से शादी कर मनाने न‍िकल गई हनीमून

रद्द हो जाएंगे पासपोर्ट और लाइसेंस

एसएसपी ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिन व्यक्तियों के पास पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस हैं, उनके दस्तावेजों के निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी. प्रशासन ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस आदेश का सख्ती से पालन कराएं.

ऐसे होंगे सुरक्षा के इंतजाम

ईद के मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें और प्रशासन के नियमों का पालन करें.

यह भी पढ़ें: Eid: अंधेरे में ही ईद मनाने पर मजबूर हैं इस मुस्लिम देश के लोग, डर-डर कर रहे हैं त्योहार की तैयारी

यह भी पढ़ें: Eid 2025: ईद से पहले मुस्लिम समुदाय के लिए बड़ा ऐलान, 32 लाख गरीब मुसलमानों को मिलेगा सौगात-ए-मोदी का लाभ

UP News Uttar Pradesh meerut meerut news eid ul fitr date Eid-ul-Fitr up meerut news state news state News in Hindi
      
Advertisment