Eid 2025: ईद से पहले मुस्लिम समुदाय के लिए बड़ा ऐलान, 32 लाख गरीब मुसलमानों को मिलेगा सौगात-ए-मोदी का लाभ

Eid 2025: मुस्लिम समुदाय के लिए केंद्र की मोदी सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. ये ऐलान ईद के त्योहार से जुड़ा है. दरअसल 32 लाख मुसलमानों को सरकार सौगात-ए-मोदी किट का लाभ देगी.

Eid 2025: मुस्लिम समुदाय के लिए केंद्र की मोदी सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. ये ऐलान ईद के त्योहार से जुड़ा है. दरअसल 32 लाख मुसलमानों को सरकार सौगात-ए-मोदी किट का लाभ देगी.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Saugat E Modi Yojana

Eid 2025: मुस्लिम समुदाय जल्द ही ईद के बड़े त्योहार को सेलिब्रेट करने वाला है. लेकिन उनके इस त्योहार से पहले सरकार ने मुसलमानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. इसके तहत ईद से पहले 32 लाख गरीब वर्ग के मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी योजना का लाभ मिलेगा. 

Advertisment

क्या है सौगात-ए-मोदी योजना

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के गरीब मुसलमानों को लेकर एक खास योजना का ऐलान किया है. ये योजना सौगात-ए-मोदी योजना कहलाएगी. ईद से पहले इस योजना को शुरू किया जाएगा. इसका मकसद गरीब मुस्लिम परिवार की मदद करना है. बता दें कि ये अभियान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से चलाया जाएगा. 

32 हजार मस्जिदों में संपर्क, 32 लाख मुसमानों को फायदा

इस योजना के तहत बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से 32 हजार मस्जिदों में संपर्क किया जाएगा. यही नहीं सौगात-ए-मोदी किट योजना का लाभ 32 लाख मुसलमान ले सकेंगे. 

सौगात-ए-मोदी किट में क्या है?

सरकार की ओर से ईद से पहले मुस्लिम समुदाय को दिए जा रहे तोहफे यानी सौगात-ए-मोदी किट में क्या है यह हर कोई जानना चाहता है. बता दें कि इस किट में सेवाइयां, ड्राइ फ्रूट्स, खजूर, घी के साथ-साथ बेसन भी उपलब्ध होगा. ऐसे में जो मुसलमान गरीब तबके के हैं और ईद पर इन सब चीजों को अफोर्ड नहीं कर पाते उन्हें किट के जरिए सरकार की ओर से जरूरी चीजें मुहैया करवाई जा रही हैं. इस किट में कपड़े या फिर कुछ और त्योहार से जुड़ी जरूरी चीज भी हो सकती है. 

यहां से शुरू हुई योजना

इस योजना की शुरुआत 25 मार्च से ही कर दी गई है. इसके तहत दिल्ली के गालिब अकादमी से योजना का आगाज हुआ है. बीजेपी वर्करों ने 100 लोगों से संपर्क कर इस किट का वितरण भी शुरू कर दिया.  

पहले भी चलाई जा चुकी हैं योजनाएं

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सरकार की ओर से मुस्लिम समुदाय के लिए योजना का संचालन किया जा रहा हो. इससे पहले सरकार ईद योजना और उस्ताद योजना जैसी स्कीम मुसलमानों के हित को ध्यान में रखते हुए चला चुकी है. इसका लाभ बड़ी संख्या में मुसलमानों ने उठाया है. 

Latest India news in Hindi India News in Hindi Saugat E Modi Yojana Saugat E Modi Eid 2025 Special Eid 2025 Modi Government
Advertisment