Meerut Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है जिसमें एक पत्नी इतनी बेरहम बन गई कि जिस शख्स ने उससे लव मैरिज की, अपना घर छोड़ा, मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़कर पत्नी को खुश रखने के लिए विदेश के मॉल में नौकरी की. उसी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मीट काटने वाले चाकू से उसका बदन ही काट दिया और शव को प्लास्टिक के कंटेनर में सीमेंट के घोल में हमेशा के लिए पैक कर दिया.
मेरठ के इंदिरा नगर में मुस्कान रस्तोगी अपनी 7 साल की बेटी के साथ किराए के मकान में रहती थी. मुस्कान का पति सौरभ कुमार लंदन की एक स्टोर में नौकरी करता था. 25 और 28 फरवरी को उसकी पत्नी और बेटी का जन्मदिन था, जिसे मनाने के लिए सौरभ लंदन से 24 फरवरी को भारत आया था. सौरभ के वापस आने की एक वजह यह भी थी कि उसको अपने पासपोर्ट को रिन्यू कराना था. साथ ही सौरभ अपनी बेटी को भी अपने साथ ले जाना चाहता था क्योंकि सौरभ को अपनी पत्नी के रिलेशनशिप के बारे में पता चल चुका था.
साथ नहीं रहना चाहती थी पत्नी
सौरभ को कुछ साल पहले पता चला था कि उसकी पत्नी अब उसके साथ नहीं रहना चाहती है. मुस्कान का लव अफेयर साहिल शुक्ला नाम के एक युवक के साथ चल रहा था और मुस्कान अब साहिल शुक्ला से शादी करना चाहती थी. बेबस सौरभ ने इस रिश्ते के लिए भी हामी भर दी थी लेकिन वह अपनी बेटी पीहू को अपने साथ लंदन ले जाना चाहता था. उसने अपनी बेटी का वीजा भी अप्लाई कर दिया था.
पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
उधर मुस्कान पीहू को अपने साथ रखने को लेकर अड़ गई. इधर पति-पत्नी के बीच विवाद चला रहा और उधर साहिल शुक्ला ने मुस्कान के साथ मिलकर एक खौफनाक वारदात को अंजाम देने की साजिश रच डाली.
मीट काटने वाले चाकू से किया कत्ल
मुस्कान ने 3 मार्च की शाम रात के खाने में नशीला पदार्थ मिलाया जिसे सौरभ ने खाया तो वह बेहोश हो गया. इसके बाद मुस्कान ने साहिल को घर बुलाया और सौरभ को मीट काटने वाले चाकू से कत्ल कर दिया. कत्ल के बाद मुस्कान और साहिल के सामने लाश को ठिकाने लगाने की चुनौती थी.
सिर के साथ दोनों हाथ भी काटे
साहिल ने सागर की लाश का सिर धड़ से अलग कर दिया था. साहिल और मुस्कान ने मिलकर सागर की लाश के दोनों हाथ भी काट डाले. अगले दिन साहिल के कहने पर मुस्कान प्लास्टिक का ड्रम और सीमेंट खरीद कर लाई. बाद में लाश को छत पर ले जाकर वहां रखे एक प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया. इसके बाद साहिल ने कंक्रीट और सीमेंट का घोल बनाकर उसे ड्रम को भर दिया. फूल प्रूफ मर्डर और लाश को ठिकाने लगाने की वारदात को अंजाम देकर दोनों अगली सुबह शिमला के लिए रवाना हो गए.
पति के कत्ल के बाद मंदिर में प्रेमी से की शादी, मनाने निकल गई हनीमून
शिमला में जाकर मुस्कान और साहिल ने एक मंदिर में शादी भी कर ली. शादी के बाद हनीमून सेलिब्रेट करने के लिए वह हिमाचल के कई शहरों में रहे और लास्ट में मसूरी पहुंचे. 17 मार्च को दोनों मेरठ लौटे तो नानी के घर रह रही पीहू ने मुस्कान से अपने पिता से मिलने की जिद की. कई घंटे की जिद के बाद मुस्कान भावुक हो गई और उसने अपने परिवार के सामने सौरभ के कत्ल का राज खोल दिया. इतने दिनों से सौरभ का परिवार भी उसे खोज रहा था. दोनों परिवार मिलकर पुलिस के पास पहुंचे और मुस्कान को कानून के सुपुर्द कर दिया.
आरोपी पत्नी ने किया जुर्म कबूल
लंबी पूछताछ के बाद मुस्कान टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर दिया. पुलिस ने साहिल शुक्ला को भी गिरफ्तार किया. साहिल और मुस्कान की निशानदेही पर घर की छत के ऊपर रखे प्लास्टिक के ड्रम से सौरभ की लाश के टुकड़े बरामद किए गए. सौरभ की लाश के टुकड़े बरामद करने के लिए पुलिस ने कंक्रीट को मानव अंग से अलग करने के लिए कई मशीनों का सहारा लेना पड़ा.
ये भी पढ़ें- Meerut Murder Case: पति के सीने में घोंपा चाकू, फिर किए लाश के टुकड़े, लव मैरिज का खौफनाक अंत