/newsnation/media/media_files/2025/03/19/w1ugjV1qOaIGzIdm100B.jpg)
Meerut Merchant Navy Officer Murder Photograph: (Social)
Meerut Murder Case: अकसर फिल्मों में लव स्टोरी की हैप्पी एंडिंग दिखाई जाती है, लेकिन आज हम आपको ऐसा घटना बताने जा रहे हैं जो रील की दुनिया से बिल्कुल उलट है. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है, जहां एक प्रेम विवाह का ऐसा खौफनाक अंत हुआ कि सुनने वाला भी स्तब्ध रह गया. यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर पति को बेरहमी से मार डाला, उसके बाद उसके शव के 15 टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में रख उसके ऊपर सीमेंट डालकर पूरी तरह सील कर दिया.
पूरा मामला जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर इलाके का है. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ राजपूत के रूप में हुई है. सौरव कुमार ने 2016 में मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद उनका अपने परिवार से विवाद चल रहा था. तीन साल पहले सौरव अपनी पत्नी और 5 साल की बेटी के साथ इंदिरानगर में किराए के मकान में रहने लगा था. सौरभ की पोस्टिंग लंदन में थी और वह 4 मार्च को मेरठ लौटे थे. तफ्तीश में सामने आया कि मुस्कान के साहिल नामक युवक के साथ प्रेम संबंध थे और दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की साजिश रची थी.
यह भी पढ़ें: Delhi Murder Case: बदले की आग में रचा मौत का खेल, शराब पिलाकर हुई युवक की हत्या, अरेस्ट हुए आरोपी
कैसे खुला हत्या का राज
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वारदात वाली रात मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके बाद शव के टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में डालकर उसे सीमेंट और पानी के घोल से भर दिया, ताकि बदबू न फैले और किसी को भी शक पैदा न हो. घटना के बाद मुस्कान ने पड़ोसियों को बताया कि वह अपने पति के साथ हिमाचल घूमने जा रही है और वह अपने प्रेमी के साथ शिमला घूमने निकल गई. लेकिन जब कई दिनों तक किसी ने सौरभ को नहीं देखा, तो लोगों को मामला संदिग्ध लगने लगा. इस बीच मुस्कान ने अपनी मां को फोन पर मर्डर की पूरी सच्चाई बता दी, जिसके बाद मां की ही सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुस्कान से पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान मुस्कान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ को पूरी प्लानिंग के साथ मारा था.
यह भी पढ़ें: Kanpur Murder Mystery: दो महीनों में 3 महिलाओं की हत्या, एक ही पैटर्न में मर्डर, हाथ पर लिखा A बन रहा मिस्ट्री
ड्रम में सीमेंट के नीचे से शव बरामद
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने मीडिया को बताया कि पुलिस तफ्तीश के दौरान घर में एक बड़ा प्लास्टिक ड्रम रखा मिला. टीम ने ड्रम को खोलने की कोशिश की, लेकिन सीमेंट जमने के कारण शव बाहर नहीं निकाला जा सका. आखिरकार, पुलिस ने ड्रम को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. वहां कड़ी मशक्कत के बाद ड्रम को काटकर शव को बाहर निकाला गया, जो कि पूरी तरह सीमेंट में जम चुका था, जिससे उसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी.
यह भी पढ़ें: UP Murder: भाई ने होली के दिन बहन का किया मर्डर, सिर्फ 4.5 बीघा जमीन के वजह से की हत्या
यह भी पढ़ें: Sambhal Murder: संभल मे भाजपा नेता की हत्या, बाइक सवार युवकों ने पेट में इंजेक्शन लगाया, तड़पते हुए गई जान