Kanpur Murder Mystery: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते 2 महीनों में तीन महिलाओं की हत्या खलबली मचा दी है. ताजा मामला सचेंडी से सामने आया है, जहां धर्मगतपुर नहर के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक इस महिला का गला दबाकर मर्डर किया गया था, लेकिन इससे भी ज्यादा हैरत में डाल देने वाली बात ये है कि इसके हाथ पर कैपिटल लेटर ' A' गुदा हुआ पाया गया, जिसे मिटाने का प्रयास भी किया गया.
हाथों पर बना A से बन रहा सस्पेंस
पुलिस का कहना है कि महिला के शव पर काले रंग की टी-शर्ट और लाल लोअर था. इसके साथ ही शरीर पर चोटों के निशान भी पाये गये हैं, जिससे हिंसा की संभावना जताई जा रही है. हाथ पर 'A' लिखे होने से शक और गहराता जा रहा है कि क्या तीनों मामलों में कोई कनेक्शन है? क्या ये मामला कोई सीरियल किलिंग का है.
तफ्तीश में जुटी पुलिस
कानपुर पुलिस के लिए ये हत्याएं किसी चुनौती से कम नहीं हैं. फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के जिलों में महिला की तस्वीरें पहचान के लिए साझा की गई हैं. एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि शव कई दिन पुराना लग रहा है और नहर में बहकर आया होगा. फोरेंसिक जांच के बाद ही हत्या के कारण स्पष्ट पता चल सकेगा.
यह भी पढ़ें: Kanpur: होली का रंग छुड़ाने गंगा स्नान करने गए थे 4 दोस्त, रील बनाने के चक्कर में डूबे तो गई जान
एक ही पैटर्न में तीन मर्डर
बता दें कि पिछले दो महीनों में कानपुर में तीन अज्ञात महिलाओं की शव बरामद हुए हैं और इन सभी लाशों का एक ही पैटर्न है. हालांकि, कातिलों के बारे में अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है और शवों की भी पहचान नहीं हो सकी है.
- पहली हत्या 4 मार्च घाटमपुर इलाके में हुई थी. यहां एक महिला का सिर और हाथ कटा शव बोरे से मिला, लेकिन पहचान अब तक नहीं हो सकी.
- दूसरा मामला भीमसेन इलाका का है, जहां एक बोरे में महिला की लाश मिली, साथ में एक रिंच भी था, जिससे अंदाजा लगाया गया कि उसे किसी गाड़ी से लाकर डिग्गी से निकालकर फेंका गया होगा.
- तीसरा मामला 17 मार्च सोमवार को सचेंडी से सामने आया जिसमें गला दबाकर महिला को मारा गया और हाथ पर 'A' लिखा हुआ मिला था.
यह भी पढ़ें: Kanpur: शादी के 7 महीने बाद पत्नी ने लगाई फांसी, पति को आंख खुलते ही फंदे पर झूलती मिली, हत्या का लगा आरोप
सवालों के घेरे में पुलिस
बता दें कि महिलाओं की इन तीन हत्याओं के बाद से पुलिस की लचर जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या ये कोई सीरियल किलिंग है, जिसे कोई गैंग अंजाम दे रहा है. फिलहाल, इस सनसनीखेज वारदात को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Kanpur Murder Case: 20 साल छोटे प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, फिर जेब में रखा शक्तिवर्धक कैप्सूल
यह भी पढ़ें: Kanpur में रक्षक बने भक्षक, डायल 112 कर बुलाए पुलिसकर्मियों ने मदद के बजाय कर दी मारपीट, छीने रुपये