Delhi Murder Case: बदले की आग में रचा मौत का खेल, शराब पिलाकर हुई युवक की हत्या, अरेस्‍ट हुए आरोपी

Delhi Murder Case: राजधानी दिल्ली में एक 20 साल के युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस वारदात में शामिल 4 आरपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ सामने आया है कि पूरा मौत का खेल बदले की मंशा से रचा गया था.

Delhi Murder Case: राजधानी दिल्ली में एक 20 साल के युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस वारदात में शामिल 4 आरपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ सामने आया है कि पूरा मौत का खेल बदले की मंशा से रचा गया था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Delhi murder mystery solved

four Accused arrested(representative image) Photograph: (Social)

Delhi Murder Case: दिल्ली में एक 20 वर्षीय युवक की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस सनसनीखेज वारदात में 4 आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं.

Advertisment

पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार युवक की हत्या के पीछे का कारण बहन की बेइज्जती का बदला सामने आया है. पकड़े गये आरोपियों की पहचान शिवम (20), सोनू (18), सूरज (23) और विशाल (18) के रूप में हुई है. पुलिस अब चारों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये है पूरा मामला

अधिकारी से मिली सूचना के अनुसार, मृतक जगतपुरी का रहने वाला था, जिसकी पहचान 20 वर्षीय ऋतिक के रूप में हुई थी. पुलिस को शव शुक्रवार को कैलाश कॉलोनी में दिल्ली विकास प्राधिकरण की खाली जमीन की झाड़ियों से बरामद हुआ था. अधिकारी ने बताया कि शव के गले पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए थे.साक्ष्य छुपाने के लिए आरोपियों ने चेहरे को विकृत करने की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें: Delhi IFS Officer Suicide Case: दिल्ली में IFS अधिकारी ने किया सुसाइड, बिल्डिंग से कूदकर दी जान

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

इस हत्याकांड में गिरफ्तार हुए चारों आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्हें अपना गुनाह कबूला. पुलिस के अनुसार मृतक ऋतिक का शिवम के साथ झगड़ा हुआ था. फिर गुरुवार और शुक्रवार की रात को ऋतिक शिवम के घर पहुंचा और उसके परिवार के सदस्यों का अपमान किया. इसके बाद शिवम और उसके दोस्तों सोनू, सूरज और विशाल ने मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग की.

यह भी पढ़ें: Delhi Road Name: 'तुगलक लेन' का बदला नाम? बीजेपी सांसदों ने नेमप्लेट पर लिखा 'विवेकानंद मार्ग'

आगामी कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों के समूह ने पहले ऋतिक को मिलने बुलाया. इसके बाद सभी ने साथ शराब पी. फिर उसे बहला-फुसलाकर कैलाश कॉलोनी के एक सुनसान इलाके में ले गए और उसकी जान ले ली. अधिकारी ने अनुसार कि आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार और हत्या के दौरान पहने गए कपड़े भी मौके से बरामद कर लिए हैं. फिलहाल, मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है, जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: Delhi School Admission: EWS छात्रों के दाखिले को लेकर ऑनलाइन लॉटरी, 25000 सीटों के लिए एक लाख 854 छात्रों के मिले आवेदन

यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में इन वाहनों पर लगा पेट्रोल-डीजल लेने पर प्रतिबंध, एक अप्रैल से लागू होगा ये नियम

Delhi News delhi delhi crime news Delhi NCR News in Hindi Delhi Murder case Delhi Murder Case news state news state News in Hindi
      
Advertisment