Delhi IFS Officer Suicide Case: दिल्ली के चाणक्यपुरी में एक अधिकारी ने आत्महत्या कर ली. यहां रतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के एक अधिकारी ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. फिलहाल, इस खुदकुशी करने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस की तफ्तीश के बाद ही आईएफएस अधिकारी की मौत का कारण सामने आ सकेगा.
ये है मृतक की पहचान
पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि आईएफएस अधिकारी की मौत हो चुकी है. इस घटना में किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 35 से 40 साल के जितेंद्र रावत के रूप में हुई है. वह आईएफएस अधिकारी थे जो कि उत्तराखंड के रहने वाले थे. अभी इस पूरे केस को लेकर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi Road Name: 'तुगलक लेन' का बदला नाम? बीजेपी सांसदों ने नेमप्लेट पर लिखा 'विवेकानंद मार्ग'
डिप्रेशन में थे जितेंद्र
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि जितेंद्र डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा था. उनकी पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं. वह खुद चाणक्यपुरी में एमईए की रेजीडेंशियल सोसायटी में पहली मंजिल पर रहते थे, जिसकी छत से कूद उन्होंने शुक्रवार सुबह खुदकुशी कर ली. घटना के समय उनकी मां घर पर अकेली थीं.
यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में इन वाहनों पर लगा पेट्रोल-डीजल लेने पर प्रतिबंध, एक अप्रैल से लागू होगा ये नियम
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर आसपास के लोगों के बीच तरह-तरह चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. कोई इस घटना को पारिवारिक कलह तो कोई दूसरे एंगल से जोड़ता दिख रहा है. हालांकि, घटना के पीछे का सच क्या है, यह अभी मालूम नहीं चला है, लेकिन अब इस केस को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: हनी ट्रैप रैकेट का भंडाफोड़, 3 फर्जी पुलिस ऑफिसर अरेस्ट, ये थी मोडस ऑपरेंडी
यह भी पढ़ें: Delhi Water Supply: दिल्ली में पानी की किल्लत, अगले 4 दिनों तक इन इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी बंद