Delhi News: दिल्ली में इन वाहनों पर लगा पेट्रोल-डीजल लेने पर प्रतिबंध, एक अप्रैल से लागू होगा ये नियम

Delhi News: दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर है. यहां अब एक अप्रैल से कुछ वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा. पर्यावरण मंत्री ने इसको लेकर शनिवार को अहम फैसला सुनाया है.

Delhi News: दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर है. यहां अब एक अप्रैल से कुछ वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा. पर्यावरण मंत्री ने इसको लेकर शनिवार को अहम फैसला सुनाया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Delhi petrol diesel

Demo pic Photograph: (Social)

Delhi News: अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि यहां प्रदेश सरकार ने वाहनों को लेकर शनिवार को एक बड़ा फैसला लिया है. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 31 मार्च के बाद दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को ईंधन उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को इस नए बदलाव को लेकर घोषणा की. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार 31 मार्च के बाद शहरभर के ईंधन स्टेशनों पर 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को पेट्रोल देने पर प्रतिबंध लगा देगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Chamoli Avalanche: बर्फ में दबे 14 और लोगों को किया गया रेस्क्यू, अब तक 47 की बची जान, आठ की तलाश जारी

ऐसे होगी पुराने वाहनों की पहचान

बता दें कि अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए उनके उपायों पर चर्चा की. इसके लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई जिसके बाद, सिरसा ने कहा कि सरकार वाहनों से होने वाले उत्सर्जन और प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसमें पुराने वाहनों पर प्रतिबंध, अनिवार्य एंटी-स्मॉग उपाय और इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन में परिवर्तन शामिल हैं. सिरसा ने आगे कहा, 'हम पेट्रोल पंपों पर ऐसे गैजेट लगा रहे हैं जो 15 साल से अधिक पुराने वाहनों की पहचान करेंगे और उन्हें कोई ईंधन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा.' 

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ नहीं जा सके तो कोई बात नहीं, योगी सरकार घर-घर पहुंचाएगी गंगाजल

ऊची बिल्डंग पर लगानी होगी एंटी स्मॉग गन 

इसके अलावा दिल्ली में  ऊंची इमारतों, होटलों और वाणिज्यिक परिसरों में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एंटी-स्मॉग गन लगाना अनिवार्य हो गया है. इसको लेकर सिरसा ने कहा कि दिल्ली में लगभग 90 प्रतिशत सार्वजनिक सीएनजी बसों को दिसंबर 2025 तक चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा और उनकी जगह इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी, जो सरकार के स्वच्छ और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन की दिशा में उठाए गए कदम का हिस्सा है. यह घोषणाएं शहर के निवासियों के लिए वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली के व्यापक प्रयासों के हिस्से के रूप में की गई हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: मोतिहारी में पूत बना कपूत, ईंट से सिर कुचलकर की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: UP Road Accident: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक से टकराई बस, 4 की दर्दनाक मौत

Delhi News delhi-traffic delhi Delhi NCR delhi pollution delhi pollution control state news state News in Hindi
      
Advertisment