Delhi Water Supply: दिल्ली में पानी की किल्लत, अगले 4 दिनों तक इन इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी बंद

दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक जल संकट गहरा सकता है. ऐसे में नागरिकों को सतर्क रहकर पानी का बचाव करना होगा. जानिए किन इलाकों में जल संकट रहेगा और क्या है इसकी वजह. पूरी जानकारी यहां पढ़ें.

दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक जल संकट गहरा सकता है. ऐसे में नागरिकों को सतर्क रहकर पानी का बचाव करना होगा. जानिए किन इलाकों में जल संकट रहेगा और क्या है इसकी वजह. पूरी जानकारी यहां पढ़ें.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Delhi water supply Image (1)

Photograph: (Social Media)

Delhi Water Supply: दिल्लीवासियों को अगले चार दिनों तक पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने बताया है कि राजधानी के कई इलाकों में जल आपूर्ति बाधित रहेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह संकट यूजीआर में हो रही सफाई के चलते पानी की कमी होने की वजह से आया है.

किन इलाकों में रहेगी पानी की किल्लत?

Advertisment

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, जलस्तर में गिरावट के चलते कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. इसमें खासतौर पर उत्तर, पश्चिम और दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्से शामिल हैं.

प्रभावित क्षेत्र:

केजी-1 विकासपुरी

बेरी वाला महरौली

ईयू ब्लॉक पीतमपुरा बीपीएस

103 अडिशनल हाउस पॉकेट-3 सेक्टर-19

ब्लॉक सावन पार्क

520 एमआईज

552 मादीपुर

जल संकट की मुख्य वजहें

वजीराबाद और चंद्रावल जल शोधन संयंत्रों में पानी की कमी

यमुना नदी में घटता जलस्तर

पाइपलाइन में मरम्मत कार्य

DJB ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली जल बोर्ड ने नागरिकों से अपील की है कि वे पानी का भंडारण करके रखें और जरूरत के हिसाब से ही इस्तेमाल करें. साथ ही, बोर्ड ने कहा है कि पानी की सप्लाई जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिश की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में मौसम लेगा करवट, देर रात बारिश के आसार, IMD ने तीन दिनों का दिया अपडेट

अस्थायी समाधान क्या है?

प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की जाएगी.

पानी की बर्बादी रोकने के लिए सख्त निगरानी की जाएगी.

दिल्ली सरकार हरियाणा सरकार से अतिरिक्त जल आपूर्ति की मांग कर सकती है.

दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक जल संकट गहरा सकता है. ऐसे में नागरिकों को सतर्क रहकर पानी का बचाव करना होगा. दिल्ली जल बोर्ड ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही जल आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Mahila Samriddhi Yojana : दिल्ली की महिलाएं कर लें तैयारी, इस कागज के बिना नहीं मिलेंगे 2500 रुपए

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाई कोर्ट ने DeepSeek बैन की याचिका पर त्वरित सुनवाई से किया इनकार, कहा - 'इस्तेमाल करना अनिवार्य नहीं'

यह भी पढ़ें: दिल्ली CM ऑफिस से अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने पर सीएम रेखा गुप्ता ने दी सफाई

Latest Delhi News in Hindi Delhi Water Supply Affected Delhi NCR News in Hindi water supply Delhi Water Supply Delhi Water Supply Cut Latest Delhi NCR News in Hindi Delhi news in hindi
Advertisment