दिल्ली CM ऑफिस से अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने पर सीएम रेखा गुप्ता ने दी सफाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने पर सियासी घमासान छिड़ गया है. सीएम रेखा गुप्ता ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी है. जानिए पूरा मामला

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
delhi cm office image

चित्र में दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय की पहले और अभी की तस्वीरें Photograph: (Social Media)

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यभार संभालते ही उनके कार्यालय में हुए एक बदलाव ने सियासी हलचल मचा दी है. खबरों के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय से संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisment

इस मामले पर जब सीएम रेखा गुप्ता से सवाल किया गया, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, 'क्या यहां सरकार के प्रमुख, देश की राष्ट्रपति और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं लगनी चाहिए?' उन्होंने आगे कहा कि शहीद भगत सिंह और अंबेडकर हमारे देश के पुरोधा हैं, वे पूजनीय, आदरणीय और मार्गदर्शक हैं.

सियासी घमासान शुरू

इस बदलाव को लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नेताओं ने इसे अंबेडकर और भगत सिंह का 'अपमान' करार दिया और आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार इतिहास बदलने की कोशिश कर रही है.

नई तस्वीरें चर्चा में

वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अब मुख्यमंत्री कार्यालय में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगी हुई हैं. जबकि पहले की तस्वीरों में अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें मौजूद थीं.

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर जनता की मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे एक सामान्य बदलाव मान रहे हैं, तो कुछ इसे इतिहास से छेड़छाड़ बता रहे हैं.

हालांकि, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी सफाई दे दी है, लेकिन यह विवाद थमता नहीं दिख रहा. देखना होगा कि आने वाले दिनों में सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है और क्या विरोधी दल इस पर और बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाते हैं.

ये भी पढ़ें: ये 5 काम नहीं करवाए तो दिल्ली की महिलाओं को नहीं मिलेंगे 2500 रुपए, हो जाएं अपडेट

Bhagat Singh delhi cm Delhi CM Rekha Gupta AAP BJP Rekha Gupta aap bhagat singh ambedkar Delhi news in hindi
      
Advertisment