UP News: मेरठ में ठेकेदार पर हमला करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, अब काटेगा जेल

Meerut News: घटना रविवार सुबह सरधना थाना क्षेत्र की है. यहां मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसका इलाज सीएचसी सरधना में जारी है.

Meerut News: घटना रविवार सुबह सरधना थाना क्षेत्र की है. यहां मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसका इलाज सीएचसी सरधना में जारी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Meerut Crime News

Representational Image Photograph: (Social)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में ठेकेदार कादिर बेग पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी और शातिर अपराधी शोएब को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. रविवार सुबह सरधना थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सीएचसीसरधना में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस के मुताबिक, सरधना पुलिस की टीम रविवार सुबह गश्त कर रही थी. इसी दौरान उन्हें चुर गांव में शोएब की मौजूदगी की सूचना मिली. पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की, तभी शोएब ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक गोली उसके बाएं पैर में लगी. मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ठेकेदार पर हमले के बाद फरार था शोएब

बता दें कि शनिवार रात ठेकेदार कादिर बेग पर जानलेवा हमला किया गया था. घायल ठेकेदार ने सरधना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि इस हमले के पीछे शोएब का हाथ है. वारदात के बाद से ही वह फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर शिकंजा कसते हुए रविवार को उसे धर दबोचा.

यह भी पढ़ें: UP News: यहां 25 जुलाई तक नहीं बिकेगा नॉनवेज, कांवड़ यात्रा को लेकर आया अहम फैसला

हिस्ट्रीशीटर है आरोपी

एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि शोएबसरधना थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकी, अवैध हथियार रखने समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं. वह हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और लंबे समय से पुलिस की रडार पर था.

यह भी पढ़ें: UP News: जालौन में एक दिन में रोपे जाएंगे 37 करोड़ पौधे, कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे सीएम योगी

पिस्तौल और कारतूस बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए हैं. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने ठेकेदार कादिर बेग पर हमला क्यों किया और इस साजिश में उसके साथ और कौन लोग शामिल थे.

यह भी पढ़ें: Meerut: 16 साल के भांजे से मामी कर बैठी प्यार, बताने लगी अपना पति, पुलिस के साथ मिलकर मचाया हंगामा

यह भी पढ़ें: UP News: धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर​ छिड़ा विवाद, कई ठिकानों पर छापेमारी

up crime news in hindi up Crime news Uttar Pradesh UP News
Advertisment