UP News: धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर​ छिड़ा विवाद, कई ठिकानों पर छापेमारी

छांगुर बाबा का जिसका पूरा नाम जलालुद्दीन शाह है. यह मूल रूप से बलरामपुर जनपद के तहसील उतरौला क्षेत्र के रेहरा माफी का निवासी है.

छांगुर बाबा का जिसका पूरा नाम जलालुद्दीन शाह है. यह मूल रूप से बलरामपुर जनपद के तहसील उतरौला क्षेत्र के रेहरा माफी का निवासी है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

crime Photograph: (social media)

यूपी के बलरामपुर में जलालुद्दीन शाह उर्फ छांगुर बाबा की गिरफ्तारी को लेकर विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने आवाज बुलंद की थी, बलरामपुर जनपद में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर बवाल खड़ा हो गया है. हम बात कर रहे है छांगुर बाबा की जिसका पूरा नाम जलालुद्दीन शाह है जो मूल निवासी बलरामपुर जनपद के तहसील उतरौला क्षेत्र के रेहरा माफी का निवासी है. जिसका मुख्य आवास मधुपुर ग्राम में बना हुआ है जहां पर धर्मांतरण और झड़फूंक का कार्य कर रहा था. 

Advertisment

धर्म परिवर्तन करने को लेकर बहलाता फूसलता था

स्थानीय लोगों के तरह यह वर्ष 2021 से पहले दो बार लगातार रेहरा माफी का ग्राम  प्रधान रह चुका है. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2010 से पहले गांव जाकर साइकिल के  माध्यम से नग बेचता था. वहीं से इसका हल्का झाड़ फूड चल रहा था. लेकिन जब यह ग्राम प्रधान बना तब उसने मधुपुर गांव में अपना स्थान बनाया जहां पर लोग पहुंचने लगे और झाड़ फूंक तेज कर दिया. इसके बाद ही उसने धर्मांतरण कार्य शुरू कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार जब इसके पास लोग किसी समस्या को लेकर आते थे तो वह पहले उन्हें झाड़ फूंक शुरू करता था और उसके बाद धर्म परिवर्तन करने को लेकर बहलाता फूसलता था.

पूरे मामले में बीते दिनों सीबीआई ने उतरौला पुलिस से अब तक की कार्रवाई का ब्योरा लिया था. छांगुर से जुड़े लोगों की सूची और उनकी संपत्तियों की जानकारी भी जुटाई थी. इससे पहले 10 अप्रैल को एटीएस ने छांगुर के बेटे महबूब और धर्म परिवर्तित नवीन रेहरा माफी को गिरफ्तार किया था.

दबाव डालने की एफआईआर दर्ज कराई

जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा का नेटवर्क हरियाणा, महाराष्ट्र, मुरादाबाद और नोएडा तक फैला है. नोएडा की एक युवती ने सेक्टर 113 थाने में छांगुर के खिलाफ धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने की एफआईआर दर्ज कराई है. सीबीआई की जांच से छांगुर के करीबी भूमिगत हो गए हैं. लगातार छांगुर बाबा की तलाशी एटीएस कर रही है. छगुर बाबा पर लखनऊ के एटीएस उत्तर प्रदेश मुकदमा अपराध संख्या 8/2025 धारा 121 ए 153 ए 417, 420,भादवि व 3,5,(1)5(2)5(3)8(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सधर्मपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 का अभियोग पंजीकृत हुआ था और 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है खैर छगुर बाबा व अन्य 1 सहयोगी नवीन उर्फ जमालुद्दीन पुत्र घनश्याम निवासी रेहरा को एटीएस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अपने साथ लखनऊ न्यायालय में पेश किया है 
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो छागुर बाबा के द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए ब्राह्मण लड़कियों पर 16 लाख रुपए और अन्य जाति की लड़कियों पर भी काफी पैसा देने का प्रलोभन दिया जाता था.

Crime up Crime news UP crime
      
Advertisment