UP News: जालौन में एक दिन में रोपे जाएंगे 37 करोड़ पौधे, कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे सीएम योगी

Jalaun: जालौन में मियावाकी वन, नक्षत्र वाटिका, पंचवटी और उद्यान जैसी हरित संरचनाओं को विकसित किया जाएगा, जिसमें फलदार और फूलदार पौधे रोपित किये जाएंगे.

Jalaun: जालौन में मियावाकी वन, नक्षत्र वाटिका, पंचवटी और उद्यान जैसी हरित संरचनाओं को विकसित किया जाएगा, जिसमें फलदार और फूलदार पौधे रोपित किये जाएंगे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Yogi jalaun

CM Yogi adityanath Photograph: (social)

Advertisment

UP News: उत्तर प्रदेश में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार जालौन जिले के उरई में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास 9 जुलाई को विशाल पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना भी मौजूद रहेंगे. यह अभियान प्रदेश सरकार के उस संकल्प का हिस्सा है जिसके तहत एक दिन में 37 करोड़ पौधे लगाए जाने हैं.

अभियान में सहयोग देने की अपील

मुख्यमंत्री के निर्देश पर वन विभाग ने इस महाभियान की तैयारियां तेज कर दी हैं. वन मंत्री डॉ. सक्सेना ने गुरुवार को नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के साथ बैठक कर इस अभियान की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने गैर-सरकारी संगठनों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों से भी इस अभियान में सहयोग देने की अपील की.

35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

नगर विकास मंत्री ने जल निगम के फील्ड हॉस्टल ‘संगम’ में आयोजित बैठक में बताया कि प्रदेश के 762 नगरीय निकायों में 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. शहरों में मियावाकी वन, नक्षत्र वाटिका, पंचवटी और उद्यान जैसी हरित संरचनाओं को विकसित किया जाएगा, जिसमें फलदार और फूलदार पौधे लगाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों को वैश्विक स्तर का स्वरूप देने के लिए हरियाली आवश्यक है, जिससे न केवल वायु गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में भी कमी आएगी. इसके साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

वन मंत्री डॉ. सक्सेना ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने लक्ष्यों के अनुसार पौधों की व्यवस्था करें और पौधारोपण के बाद उनके रखरखाव को प्राथमिकता दें. उन्होंने कहा कि वातावरण जितना हरा-भरा होगा, जीवन उतना ही सुखद और स्वास्थ्यवर्धक होगा. इस बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष गोयल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक बी. प्रभाकर, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक राम कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: UP News: जनता दर्शन में एक नन्हीं बच्ची की तकलीफ ने सीएम योगी को किया भावुक, फिर दे डाला ये निर्देश

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh : हाथ में बेटे का कटा सिर लेकर रोती रही मां, भावुक कर देगी वजह!

 

UP News CM Yogi Adityanath Jalaun State Jalaun News state News in Hindi
      
Advertisment