Meerut: 16 साल के भांजे से मामी कर बैठी प्यार, बताने लगी अपना पति, पुलिस के साथ मिलकर मचाया हंगामा

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया गया. मामी ने अपने ही नाबालिग भांजे के साथ अवैध संबंध बना डाले.

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया गया. मामी ने अपने ही नाबालिग भांजे के साथ अवैध संबंध बना डाले.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
meerut maami and bhanje

representational image Photograph: (social)

Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है. यहां एक महिला अपने ही भांजे के अवैध संबंध में आई और उसे अब अपना पति बताते हुए साथ रहने की जिद पर उतर आई है. लेकिन इससे भी ज्यादा चौंका देने वाली बात तो ये है कि रिश्ते में लगने वाली मामी की उम्र 35 साल है और उसका भांजा 16 साल का नाबालिग है. मामला तब और बिगड़ गया जब लड़के के परिजनों ने विरोध किया, तो महिला पुलिस को लेकर उनके घर पहुंच गई.

Advertisment

मामी के पास सीखने गया था काम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मामला दौराला क्षेत्र का है. महिला दिल्ली की रहने वाली है और मृतक पति के भांजे के साथ लंबे समय से संपर्क में थी. जानकारी के मुताबिक, महिला के पति की तीन साल पहले मृत्यु हो गई थी. इसके बाद, महिला के अकेलेपन और आर्थिक स्थिति को देखते हुए परिजनों ने अपने नाबालिग बेटे को दिल्ली भेजा था ताकि वह महिला के साथ रहकर एसी-फ्रिज रिपेयरिंग का काम सीख सके. लेकिन वहां रहते हुए महिला ने किशोर को प्रेम जाल में फंसा लिया और दोनों के बीच संबंध बन गए.

किशोर के घर पहुंच गई महिला

कुछ दिन पहले जब किशोर मेरठ वापस आया, तो परिजनों ने उसे यहीं रोक लिया. जब महिला को इसकी जानकारी मिली तो वह सीधे पुलिस को लेकर किशोर के घर पहुंची और दावा किया कि अब वही उसका पति है और वह उसी के साथ रहेगी. महिला का यह बयान सुनकर परिजन हैरान रह गए और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

लड़के के आयु प्रमाण की मांग 

दौराला पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर किसी तरह मामला शांत कराया. फिलहाल पुलिस इस पेचीदा मामले की कानूनी जांच कर रही है. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मीडिया को बताया कि लड़के की उम्र करीब 16 साल है, जो कि कानूनन नाबालिग है. ऐसे में पुलिस ने किशोर के आयु प्रमाण पत्र की मांग की है. दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Meerut News: 'सड़क पर अदा की नमाज तो होगा मुकदमा दर्ज', ईद के मौके पर SSP ने दिए सख्त निर्देश 

यह भी पढ़ें: UP Crime: प​त्नी पर था शक, बहनोई के साथ मिलकर की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

UP News Uttar Pradesh up Crime news meerut news up crime news in hindi meerut crime news Meerut crime news in hindi meerut news in hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment