UP Crime: प​त्नी पर था शक, बहनोई के साथ मिलकर की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

UP Crime: यूपी के कन्नौज से सनसनीखेज मामला सामने अया है. यहां पर ​पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से की हत्या. पूछताछ में जुर्म कबूला, शव को घर के करीब गोबर के ढेर में छिपा दिया

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

UP Crime (social media)

यूपी के कन्नौज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके ​बाद शव को घर के करीब गोबर के ढेर में छिपा दिया. हत्या का राज छिपाने के लिए शातिर पति ने पिता से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया है. 

Advertisment

पत्नी पर था शक 

पूरा मामला कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के कचाटीपुर गांव का है. मीडिया​ रिपोर्ट के अनुसार,यहां के रहने वाले रजनीकांत को 30 वर्षीय अपनी पत्नी बबली पर किसी दूसरे युवक से बात करने का शक हो गया था. वह अपनी पत्नी को इसके लिए मना किया करता था. वहीं पत्नी किसी युवक से बात करने को लेकर इनकार करती थी. इसके बाद पति ने अपनी सारी बात अपने बहनोंई सुरेंद्र को बताई.

माता-पिता शादी में शामिल होने गए थे

फिर बहनोई और रजनीकांत ने बबली को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली. इसके बाद 23/24 मई की रात बहनोई सुरेंद्र रजनीकांत के गांव कचाटीपुर में एक शादी में शामिल होने के लिए आया. रजनीकांत के माता-पिता भी शादी में शामिल होने गए. घर पर कोई नहीं था. योजना के तहत सुरेंद्र घर आया और फिर सभी लोग सोने के लिए चले गए. 

बबली का गला दबा दिया

रात 2:00 के करीब जब पत्नी बबली गहरी नींद में थी. तभी सुरेंद्र और रजनीकांत ने बबली को दबोच लिया और फिर उसे घसीट कर नांद (जानवर के खाना खाने की जगह) के पास ले गए. इसके बाद सुरेंद्र ने घुटने से बबली का गला दबा दिया. इसके बाद फिर ईट से उसके चेहरे पर जबरदस्त प्रहार किया. इसके बाद रजनीकांत ने हसिया से बबली के पेट पर सात-आठ बार कर उसके पेट पर वार किया. 

गोबर के ढेर के पास डेड बॉडी को छिपा दिया

इसके बाद भूसे की पल्ली में रखकर डेड बॉडी को घर के पीछे गोबर के ढेर के पास डेड बॉडी को छिपा दिया. उस पर कूड़ा डाल दिया. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त रजनीकांत के माता-पिता घर पर नहीं थे. वह किसी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे. इसके बाद रजनीकांत ने अपने पिता को बबली के घर से नाराज होकर चले जाने की सूचना दी. इस पर रजनीकांत के पिता ने अपनी बहू बबली की गुमशुदगी की रिपोर्ट इंदरगढ़ थाने में दर्ज कराई. मामले की सूचना बबली के मायके पक्ष को हुई तो वह भी मैनपुरी से इंदरगढ़ पहुंच गए.

मायके पक्ष दबाव के बाद पुलिस ने रजनीकांत की तलाश शुरू कर उसको अपनी हिरासत में ले लिया और जब उससे पत्नी के चले जाने के बारे में पूछताछ की तो वह सही जवाब ना दे पाया. जिससे पुलिस का शक रजनीकांत पर और गहरा गया. फिर पुलिस ने रजनीकांत से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूलते हुए शव को गोबर के ढेर के पास छुपाने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने रजनीकांत की निशानी पर बबली का शव गोबर के ढेर के पास से बरामद कर लिया. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति रजनीकांत को गिरफ्तार कर लिया. 

UP crime up Crime news up crime news in hindi up crime story
      
Advertisment