Shamli: उत्तर प्रदेश के शामली में सावन महीने में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के शामली जिले में प्रशासन ने एहतियातन एक सख्त फैसला लिया है. नगर पालिका परिषद ने आदेश जारी कर 10 जुलाई से 25 जुलाई तक शहर में मीट और नॉनवेज से जुड़ी सभी दुकानों और होटलों को पूरी तरह बंद रखने का निर्देश दिया है. इस दौरान न सिर्फ दुकानें बंद रहेंगी, बल्कि सड़क किनारे अंडा या कोई भी नॉनवेज उत्पाद बेचने पर भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
मीट विक्रेताओं को जारी किया गया नोटिस
प्रशासन की ओर से मीट दुकानदारों और होटल संचालकों को इस संबंध में नोटिस भी भेजा गया है. नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील की है और साफ कहा है कि आदेश की अनदेखी करने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित दुकानदार की ही होगी.
चार जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि कांवड़ यात्रा इस साल 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलने वाली है. इस दौरान लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने शहरों के शिवालयों तक पहुंचते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश के चार प्रमुख जिलों मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक, कांवड़ मार्ग की लंबाई लगभग 540 किलोमीटर है. इस पूरे रूट पर सुरक्षा के लिए 119 बैरियर लगाए जा रहे हैं. साथ ही पूरे मार्ग को 57 जोन और 155 सेक्टर में बांटा गया है ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटा जा सके.
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: पत्नी ने पति के सामने Video Call पर किया सुसाइड, रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना
प्रशासन ने की अपील
प्रशासन ने आम जनता और दुकानदारों से अपील की है कि वे धार्मिक भावना का सम्मान करें और प्रशासन के आदेशों का पालन करें. कांवड़ यात्रा एक बड़ी धार्मिक परंपरा है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु शामिल होते हैं. ऐसे में सौहार्द और शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है.
यह भी पढ़ें: UP News: धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर छिड़ा विवाद, कई ठिकानों पर छापेमारी
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh : हाथ में बेटे का कटा सिर लेकर रोती रही मां, भावुक कर देगी वजह!