Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 के आयोजन को महज तीन बचे हैं. यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ को आयोजन हो रहा है. यूपी सरकार महाकुंभ को लेकर काफी उत्साहित है, इसलिए उसने तैयारियों में हर छोटी बड़ी बात का खास ध्यान रखा है. महाकुंभ से इस बार बंपर कमाई होने की बात कही जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा कि इस साल 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, महाकुंभ से 2 ट्रिलियन (2 लाख करोड़) रुपये तक का रेवेन्यू जनरेशन बढ़ने का अनुमान है.
जरूर पढ़ें: SpaDeX Docking: अंतरिक्ष से आई राहतभरी खबर, सैटेलाइट्स का दूर जाना रुका, ISRO ने दी ये बड़ी जानकारी
सीएम योगी ने कार्यक्रम में महाकुंभ के आर्थिक महत्व के बारें में अहम जानकारी दी. सीएम योगी ने बताया कि 2019 के आयोजन ने राज्य की अर्थव्यवस्था में 1.2 ट्रिलियन रुपये का योगदान दिया था. उन्होंने आगे कहा कि इस साल महाकुंभ मेले में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिससे 2 ट्रिलियन रुपये तक की आर्थिक वृद्धि होने का अनुमान है. सीएम योगी के बयान से समझा जा सकता है कि यूपी के लिए आर्थिक महत्व के लिहाज से भी अहम रहने वाला है.
जरूर पढ़ें: Baba Siddique Murder Case: ज्वाइंट कमिश्नर से मिले जीशान सिद्दीकी, पुलिस जांच पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात
जरूर पढ़ें: JK News: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 3 आतंकवादियों को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार-गोला-बारूद जब्त
मीडिया सेंटर का उद्घाटन
वहीं, सीएम योगी ने आज यानी गुरुवार को प्रयागराज में मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, ‘महाकुंभ पर्व सनातन धर्म के गौरव का प्रतीक है. आज जब इसके आयोजन के लिए मीडिया सेंटर का उद्घाटन हो रहा है, मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं. 12 वर्षों के बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और 144 वर्षों के बाद एक आदर्श क्षण के साथ यह वास्तव में इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों के लिए बहुत सौभाग्य और गौरव की बात है, खासकर उस पूरी पीढ़ी के लिए जिसने इसका इंतजार किया है या उत्सुकता से इसका इंतजार किया है.’
जरूर पढ़ें: Pawan Khera On INDIA Alliance: क्या खत्म हो गया है इंडिया अलायंस? जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा