/newsnation/media/media_files/2025/01/09/cionTpng5vHhdB9laUgn.jpg)
ISRO के लिए राहतभरी खबर Photograph: (X/@ISRO)
ISRO SpaDeX Docking: अंतरिक्ष से राहतभरी खबर आई है. भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने स्पेडैक्स मिशन के तहत छोड़े गए सैटेलाइट्स का दूर जाना रुका गया है. वे फिर से एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. उम्मीद जताई गई है कि दोनों सैटेलाइट कल यानी शुक्रवार तक अपनी मूल स्थिति में आ जाएंगे. इसरो ने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर अहम जानकारी शेयर की है. बता दें कि ड्रिफ्टिंग की वजह से इसरो को दोनों सैटेलाइट्स की डॉकिंग को दो बार टाल चुका है.
जरूर पढ़ें: Pawan Khera On INDIA Alliance: क्या खत्म हो गया है इंडिया अलायंस? जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
SpaDeX docking: Satellites drift arrested, spacecrafts put closer to each other, says ISRO
— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2025
इसरो ने दी ये जानकारी
इसरो ने एक्स पर पोस्ट किया, 'SpaDeX डॉकिंग अपडेट: बहाव (Drift) रुक गया है और अंतरिक्ष यान एक दूसरे के करीब जाने के लिए धीमी गति से बढ़ रहे हैं. कल तक, इसके आरंभिक स्थितियों तक पहुंचने की उम्मीद है.'
SpaDeX docking: Satellites drift arrested, spacecrafts put closer to each other, says ISRO
— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2025
बता दें कि भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने बुधवार को दोनों सैटेलाइट्स की डॉकिंग को टाल दिया था. वजह, दोनों सैटेलाइट एक दूसरे के करीब आने के बजाय दूर जा रहे थे. इसरो स्पेटैक्स मिशन के तहत डॉकिंग परीक्षण कर रहा है, जिसके तहत दोनों सैटेलाइट को एक दूसरे से जुड़ना है.
भारत के लिए कितना अहम ये मिशन
इसरो का ये मिशन भारत के लिए काफी अहम है. इसका मकसद डॉकिंग टेक्नॉलॉजी में (Docking Technology) में महारत हासिल करना है. अगर इसरो ऐसा करने में कामयाब हो जाता है, तो भारत अंतरिक्ष डॉकिंग में महारत हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देन बन गया है. साथ ही इसरो अतंरिक्ष में स्पेस स्टेशन का निर्माण कर पाएगा. वो इस टेक्नोलॉजी की मदद से अलग-अलग हिस्सों को अंतरिक्ष में जोड़कर एक परमानेंट स्पेस स्टेशन बना पाएगा.