SpaDeX Docking: अंतरिक्ष से आई राहतभरी खबर, सैटेलाइट्स का दूर जाना रुका, ISRO ने दी ये बड़ी जानकारी

SpaDeX Docking: इसरो के स्पेडैक्स मिशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इसरो ने बताया कि दोनों सैटेलाइट्स की ड्रिफ्टिंग रुक गई है. अब दोनों सैटेलाइट एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं.

SpaDeX Docking: इसरो के स्पेडैक्स मिशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इसरो ने बताया कि दोनों सैटेलाइट्स की ड्रिफ्टिंग रुक गई है. अब दोनों सैटेलाइट एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
ISRO SpaDeX docking

ISRO के लिए राहतभरी खबर Photograph: (X/@ISRO)

ISRO SpaDeX Docking: अंतरिक्ष से राहतभरी खबर आई है. भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने स्पेडैक्स मिशन के तहत छोड़े गए सैटेलाइट्स का दूर जाना रुका गया है. वे फिर से एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. उम्मीद जताई गई है कि दोनों सैटेलाइट कल यानी शुक्रवार तक अपनी मूल स्थिति में आ जाएंगे. इसरो ने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर अहम जानकारी शेयर की है. बता दें कि ड्रिफ्टिंग की वजह से इसरो को दोनों सैटेलाइट्स की डॉकिंग को दो बार टाल चुका है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Pawan Khera On INDIA Alliance: क्या खत्म हो गया है इंडिया अलायंस? जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

इसरो ने दी ये जानकारी

इसरो ने एक्स पर पोस्ट किया, 'SpaDeX डॉकिंग अपडेट: बहाव (Drift) रुक गया है और अंतरिक्ष यान एक दूसरे के करीब जाने के लिए धीमी गति से बढ़ रहे हैं. कल तक, इसके आरंभिक स्थितियों तक पहुंचने की उम्मीद है.'

बता दें कि भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने बुधवार को दोनों सैटेलाइट्स की डॉकिंग को टाल दिया था. वजह, दोनों सैटेलाइट एक दूसरे के करीब आने के बजाय दूर जा रहे थे. इसरो स्पेटैक्स मिशन के तहत डॉकिंग परीक्षण कर रहा है, जिसके तहत दोनों सैटेलाइट को एक दूसरे से जुड़ना है. 

जरूर पढ़ें: Genome India Data: रिसर्च की दुनिया में भारत का ऐतिहासिक कदम, जारी किया जीनोम इंडिया डेटा, जानिए- फायदे

भारत के लिए कितना अहम ये मिशन

इसरो का ये मिशन भारत के लिए काफी अहम है. इसका मकसद डॉकिंग टेक्नॉलॉजी में (Docking Technology) में महारत हासिल करना है. अगर इसरो ऐसा करने में कामयाब हो जाता है, तो भारत अंतरिक्ष डॉकिंग में महारत हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देन बन गया है. साथ ही इसरो अतंरिक्ष में स्पेस स्टेशन का निर्माण कर पाएगा. वो इस टेक्नोलॉजी की मदद से अलग-अलग हिस्सों को अंतरिक्ष में जोड़कर एक परमानेंट स्पेस स्टेशन बना पाएगा.

जरूर पढ़ें: Assam Coal Mine Accident: 48 घंटे बाद निकाला गया एक शव, 300 फीट गहराई में अभी भी फंसे 8 मजदूर, रेस्क्यू जारी

isro India News in Hindi national hindi news Space Docking Experiment Spadex SpaDeX Mission ISRO PSLV-C60 SpaDeX Mission Latest India news in Hindi
      
Advertisment