Heavy traffic jam in Prayagraj: महाकुंभ मेला 2025 के मद्देनजर प्रयागराज में भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. नैनी ब्रिज पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है. लोगों की भीड़ अब प्रयागराज से वापस जा रही है तो हर जगह वाहन ही वाहन दिखाई दे रहे हैं. ड्रोन से शहर लोगों से खचाखच भरा दिखा.
बता दें कि महाकुंभ के दौरान 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में स्नान कर चुके हैं. 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक जारी रहेगा. तीन अमृत स्नान के बाद कई अखाड़े तो प्रयागराज से वाराणसी जा चुके हैं लेकिन फिर भी लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है.
ये एक वजह हो सकती है जाम की
इसलिए देश भर में कई लोग शेष पखवाड़े में इसमें भाग लेने की कोशिश कर रहे हैं जिससे जाम की स्थिति बन रही है. 144 साल में बने दुर्लभ संयोग की वजह से हर शख्स यह चाह रहा है एक बार महाकुंभ का यह स्नान हो जाए, पता नहीं बाद में कभी मौका मिले.
ये भी पढ़ें:UP: उत्तर प्रदेश के तीनों प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, काशी-अयोध्या और वृंदावन में लगा भक्तों का तांता
ये भी पढ़ें:Sidhi Accident: मध्यप्रदेश के सीधी में खाई में गिरी बोलेरो, महाकुंभ जा रहे तीन दोस्तों की मौत
ये भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025: बिहार से महाकुंभ के लिए इन तारीखों को चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेनें, ये है टाइम टेबल
ये भी पढ़ें:दिल्ली में हिंदुओं का पलायन, घरों पर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट